29 जनवरी 2009
सोने का भाव पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बावजूद दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 140 रुपये की तेजी के साथ 14,140 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 904 डॉलर प्रति औंस पर खुलने के बाद ग्राहकों का समर्थन न मिलने से 11 डॉलर की गिरावट के साथ 893 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.सी.जैन ने बताया कि ब्याह-शादियों का सीजन नजदीक होने से आगामी दिनों में सोने में अच्छी मांग की संभावना है। हालांकि, उनका मानना है कि घरेलू बाजार में सोने के भाव ऊंचे होने के कारण निवेशक नया निवेश नहीं कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले हफ्ते आई भारी तेजी का असर घरेलू बाजारों पर पड़ा है।मालूम हो कि गत 15 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 820 डॉलर प्रति औंस था, लेकिन उसके बाद आई एकतरफा तेजी से 26 जनवरी को कीमतें 900 डॉलर प्रति औंस से भी ऊपर चली गई थीं। पौंड और यूरो के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी सोने में तेजी को बल मिला है। हालांकि, मंगलवार को विदेशी बाजार में सोना नरम रहा। कारोबारियों ने बताया कि स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी से भी सोने में तेजी आई। एक सराफा कारोबारी ने बताया कि शादी-विवाह का सीजन शुरू होने से पहले ही आभूषण बनाने वालों की ओर से सोने की मांग बढ़ गई है। इससे भी बाजार में तेजी का रुख देखा जा रहा है। लगातार दो सत्रों से इसमें तेजी का रुख कायम है। जहां तक चांदी का सवाल है, मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में इसका भाव 200 रुपये की और तेजी के साथ 19,200 रुपये प्रति किलो हो गया। (Business Bhaskar...R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें