कुल पेज दृश्य

2107903

23 जनवरी 2009

एफसीआई का गेहूं दिल्ली में सस्ता पंजाब, हरियाणा, यूपी में महंगा

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से खुले बाजार बिक्री योजना के तहत मूल्य निर्धारण में करों का ख्याल न किए जाने के कारण पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश की फ्लोर मिलें नुकसान में हैं तो दिल्ली की मिलें फायदे में। इन राज्यों में एफसीआई का गेहूं खुले बाजार से बमुश्किल 20 रुपये ही सस्ता पड़ रहा है जबकि दिल्ली में मिलों को एफसीआई का गेहूं करीब 135 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता पड़ रहा है। एफसीआई ने दिल्ली की मिलों को गेहूं आवंटन में खास लगाव दिखाया है। उन्हें दूसरे राज्यों से तीनगुना तक ज्यादा गेहूं आवंटित किया है। दिल्ली की फ्लोर मिलों के लिए खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं का आरक्षित भाव 1027 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। सरसार्च मिलाकर आरक्षित भाव 1029.20 रुपये प्रति क्विंटल पड़ रहा है। इसमें 18 रुपये प्रति क्विंटल का भाड़ा जोड़ दें तो मिल पहुंच गेहूं का भाव 1047.20 प्रति क्ंिवटल तब पड़ेगा, जब इसी भाव पर टेंडर भरा जाए। हालांकि टेंडर कम से कम 10 पैसे प्रति क्विंटल ऊपर भरना होता है। दिल्ली में फ्लोर मिलों की संख्या 18-20 है। एफसीआई ने दिल्ली की मिलों के लिए 50,000 टन गेहूं का आवंटन किया था। हाल ही में इसे बढ़ाकर डेढ़ लाख टन कर दिया गया है।दिल्ली के लारेंस रोड़ खुले बाजार में गेहूं के भाव 1185 से 1190 रुपये प्रति क्विंटल हैं। पंजाब और हरियाणा के लिए एफसीआई ने खुले बाजार बिक्री योजना के तहत गेहूं का भाव 1021 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। निविदा भरने के लिए सरचार्ज मिलाकर न्यूनतम भाव 1021.70 रुपये प्रति क्विंटल होगा। पंजाब में फ्लोर मिलों को चार फीसदी वैट व तीन फीसदी सेस अलग से देना पड़ता है। इसमें अगर भाड़ा भी मिला दिया जाए तो मिलों में पहुंच गेहूं का भाव करीब 1123 रुपये प्रति क्विंटल बैठता है। हरियाणा में भी फ्लोर मिलों को गेहूं खरीद पर चार फीसदी वैट देना पड़ता है। ऐसे में हरियाणा में एफसीआई के गेहूं का औसतन भाव लगभग 1100-1110 रुपये प्रति क्विंटल मिल पहुंच है। पंजाब और हरियाणा में दिल्ली से ज्यादा फ्लोर मिलें है, इसके बावजूद गेहूं का आवंटन इन राज्यों की फ्लोर मिलों के लिए काफी कम है। पंजाब की फ्लोर मिलों के लिए गेहूं का आवंटन 40,000 टन और हरियाणा की फ्लोर मिलों के लिए मात्र 30,000 हजार टन ही था। हालांकि हाल में एफसीआई ने इन राज्यों के लिए 10,000 टन आवंटन बढ़ाकर क्रमश: 50,000 और 40,000 टन कर दिया। हरियाणा की मंडियों में गेहूं के भाव 1120 से 1130 रुपये और पंजाब की मंडियों में 1130-1140 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।उधर उत्तर प्रदेश में ओएमएसएस के तहत गेहूं का भाव 1055 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि निविदा भरने के लिए न्यूनतम भाव 1059 रुपये प्रति क्विंटल (सरचार्ज मिलाकर) है। फ्लोर मिलों को एफसीआई के गेहूं पर चार फीसदी वैट तो देना पड़ता ही है। इसके अलावा जहां पंजाब रीजन का गेहूं रखा है, उसके लिए फ्लोर मिलों को ढ़ाई फीसदी अलग से देना पड़ता है। उत्तर प्रदेश की फ्लोर मिलों के लिए 50,000 टन गेहूं का आवंटन किया हुआ है। उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं के भाव 1120 से 1125 रुपये प्रति क्विंटल हैं। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: