27 जनवरी 2009
अब तक का सबसे महंगा सोना, 14,110 रु/10 ग्राम
मुंबई: शनिवार के शुरुआती कारोबार में सोना अब तक के सबसे ऊंचे लेबल 14,110 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट में ऊंची होती कीमत की वजह से भारत में भी स्टॉकिस्ट जमकर सोना खरीद रहे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में कीमत बढ़ने की खबरों के बीच इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है। स्टैंडर्ड गोल्ड (99.5 प्यूरिटी) सुबह 345 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 14,110 रुपए के भाव पर खुला। कल का बंद भाव 13,765 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इससे पहले 10 अक्टूबर को सोना 14,105 रुपए पर पहुंचा था, जो अब तक की सबसे उंची कीमत थी। प्योर गोल्ड (99.9 प्यूरिटी) में भी प्रति 10 ग्राम 230 रुपए की बढ़त देखी गई और ये 14,170 रुपए पर पहुंच गया। कल का बंद भाव 13,820 रुपए था। चांदी हाजिर (.999) में प्रति किलो 425 रुपए की बढ़त रही और ये 19,480 रुपए पर पहुंचा। कल का चांदी का बंद भाव 19,055 रुपए प्रति किलो था। विदेशी बाजार की बात करें तो सोना तीन महीने के सबसे ऊंचे लेवल पर है। न्यूयॉर्क और लंदन दोनों मांर्केट में सोना अक्टूबर 2008 के बाद एक बार फिर 900 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंचा। ऐसा माना जा रहा है कि दुनिया भर के शेयर बाजार इस समय ढलान पर हैं और निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड खरीद रहे हैं। नायमैक्स के कमोडिटी डिविजन कॉमेक्स पर गोल्ड का फरवरी डिलिवरी भाव 37 डॉलर यानी 4.3 परसेंट चढ़कर 895.80 डॉलर प्रति औंस हो गया है। पिछले साल 10 दिसंबर के बाद का ये सबसे बड़ा उछाल है। सिल्वर फ्यूचर मार्च डिलिवरी भी 57.5 सेंट चढ़कर 11.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें