23 जनवरी 2009
आवक बढ़ने के बाद भी कॉटन के भाव स्थिर : सीका
कोयंबटूर। चालू साल के पहले पखवाड़े के दौरान घरलू बाजारों में कॉटन की कीमतों में स्थिरता दिखाई दे रही है। दक्षिण भारत कॉटन संघ (सीका) के मुताबिक इस दौरान मंडियों में कॉटन की आवक में गिरावट के बावजूद कीमतें पूर्व स्तर पर टिकी रहीं।सीका की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल के पहले पखवाड़े के दौरान कमजोर कारोबार, खराब मौसम और छुट्टियों की वजह से रोजाना औसतन करीब 1.95 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) कॉटन की आवक हुई। लेकिन इस दौरान पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में भाव कमोबेश पड़े रहे। इन राज्यों की मंडियों में जे-34 का भाव 2190-2280 रुपये प्रति मन (एक मन में 40 किलो) रहा। वहीं गुजरात में शंकर-6 कपास का भाव 21,300-21,800 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी में 356 किलो) और वी-797 का भाव करीब 15,000-15,300 रुपये प्रति कैंडी बोला गया।उधर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी कॉटन क कीमतों में कोई हलचल नहीं रही। मध्यप्रदेश की मंडियों में भाव 21,700-22,000 रुपये प्रति कैंडी और महाराष्ट्र में 21,100-21,700 रुपये प्रति कैंडी के भाव पर कॉटन बिकी। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें