कुल पेज दृश्य

2108337

24 जनवरी 2009

लौह अयस्क का बड़ा खरीदार है चीन

कोलकाता January 23, 2009
चीन के उत्पाद विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2008 में भारत-चीन के बीच व्यापार 51.8 अरब डॉलर का रहा।
काउंसल जनरल आफ चाइना माओ सिवेई ने कहा कि 2007 में भारत चीन के बीच व्यापार 38.6 अरब डॉलर का था। उन्होंने कहा, 'पिछले तीन सालों में चीन ने औसतन हर साल 8 करोड़ टन लौह अयस्क की खरीदारी भारत से की। भारत के कुल निर्यात का 80 प्रतिशत चीन जाता है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: