16 जनवरी 2009
एमएसपी में अब मार्केटिंग और ढुलाई खर्च भी
नई दिल्ली। विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करते वक्त अब फसल बीमा प्रीमियम और मार्केटिंग तथा ढुलाई खर्चे को भी शामिल किया जाएगा। आर्थिक मामलों पर कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) ने गुरुवार को इस आशय के प्रस्ताव की मंजूरी दी। गुरुवार को सीसीईए की बैठक के बाद गृह मंत्री पी.चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कृषि लागत व मूल्य आयोग (सीएसीपी) अब एमएसपी तय करने के समय किसानों द्वारा फसल बीमा के लिए अदा किए जाने वाले प्रीमियम और किसानों द्वारा वहन किए जाने वाले मार्केटिंग तथा ढुलाई खर्चे पर भी विचार करगा।सीएसीपी एक सलाहकार निकाय है जो खरीफ और रबी सीजन के दौरान उगाई जाने वाली 20 से अधिक फसलों के लिए एमएसपी की अनुशंसा करता है। गृह मंत्री ने बताया कि सीसीईए ने एमएसपी तय करने में प्रणालीगत मुद्दों पर गौर करने के लिए विशेषज्ञ समिति की अनुशंसाओं को मंजूरी दे दी है। सीसीईए के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए सीएसीपी के पूर्व अध्यक्ष और योजना आयोग के सदस्य प्रो.अभिजीत सेन ने बताया कि इससे किसानों को फायदा होगा। हालांकि एमएसपी में इससे कितनी बढ़ोतरी होगी, यह अभी आकलन करना मुश्किल है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें