मुंबई January 04, 2009
ऑल इंडिया स्टेनलेस स्टील इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कोल्ड रोल स्टेनलेस स्टील पर प्रस्तावित 20 फीसदी अतिरिक्त एंटी डंपिंग डयूटी न लगाने की गुहार लगाई है।
एसोसिएशन केजारी बयान के मुताबिक, हमने सरकार ने अतिरिक्त एंटी डंपिंग डयूटी नहीं लगाने का अनुरोध कर रहे हैं। बयान में कहा गया है कि सरकार के इस फैसले से बर्तन बनाने वाले देश भर के करीब 5000 यूनिट प्रभावित होंगे। ये यूनिट मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में हैं, जहां करीब तीन लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। एसोसिएशन के प्रेजिडेंट बद्री बाल्डावा ने रविवार को यहां कहा कि ये यूनिटें करीब 1800 करोड़ रुपये का माल विदेश भेजती हैं।उन्होंने कहा कि जिंदल समेत स्टेनलेस स्टील बनाने देसी कंपनियां 12500 एमएम और इससे ज्यादा की स्टील शीटें नहीं बनातीं। ऐसे में हमें मजबूर होकर विदेश से माल मंगाना पड़ता है। होटल इंडस्ट्री के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए हमें ऐसी शीटें मंगानी पड़ती है। (BS HIndi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें