कुल पेज दृश्य

15 जनवरी 2009

भारतीय आलू पर पाकिस्तान ने 25 फीसदी ड्यूटी लगाई

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत से आयात होने वाले आलू पर 25 फीसदी की रेगुलेटरी ड्यूटी (नियामक शुल्क) लगा दी है। इस कदम से भारतीय आलू निर्यातकों को झटका लगा है। पाकिस्तान ने कहा है कि यह ड्यूटी उसने अपने आलू किसानों के हितों की रक्षा के लिए उठाया है। मंगलवार को हुई संघीय कैबिनेट की इकनॉमिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी (ईसीसी) की बैठक में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के वित्तीय सलाहकार शौकत की अध्यक्षता में इस शुल्क को लगाने का फैसला लिया गया। ईसीसी ने कहा कि यह कदम पाकिस्तानी किसानों को घरेलू आवश्यकता के अनुसार फसल क्षेत्र बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। पाकिस्तान अपने 13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 25 लाख टन आलू उत्पादन की क्षमता रखता है, जो उसकी आवश्यकता के लिए पर्याप्त है। मुंबई आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव होने के बावजूद पिछले महीने भारतीय आलू निर्यातकों ने पाकिस्तान में आलू निर्यात में महत्वपूर्ण तेजी आई थी। हाल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिदिन 15 टन वाले करीब 90 ट्रक सीमा पार जा रहे हैं, जबकि 2007-08 में सीमापार जाने वाले ट्रकों की संख्या 10 से 20 ही थी। मुंबई में आतंकवादी हमले से कुछ दिनों पहले ही नवंबर मध्य में निर्यात में तेजी आई थी। इस सीजन में भारत में आलू की बंपर फसल होने के बाद कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। पाकिस्तान में आलू की अधिक कीमत मिलने के कारण भारत से इसका निर्यात बढ़ा था। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: