17 जनवरी 2009
विश्व में कॉफी उत्पादन 15 फीसदी बढ़ने का अनुमान
नई दिल्ली : दुनिया में कॉफी उत्पादन 2008-09 के फसल वर्ष में 15.45 फीसदी बढ़कर 13.42 करोड़ बैग होने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) ने कहा है कि भारत में उत्पादन पिछले साल की तुलना में 17.72 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। आईसीओ ने एक रिपोर्ट में कहा कि इसी अवधि में एशिया एवं ओसियाना क्षेत्र में उत्पादन 14 फीसदी बढ़कर 3.38 करोड़ बैग होने की उम्मीद है जिसमें सर्वाधिक बढ़ोतरी वियतनाम और भारत में होगी। कॉफी का वर्ष अक्टूबर से नवंबर तक चलता है। रिपोर्ट में कहा गया कि ब्राजील के बाद दुनिया में सबसे बड़े कॉफी उत्पादक वियतनाम में उत्पादन 18.42 फीसदी बढ़कर 1.95 करोड़ बैग और भारत में 17.72 फीसदी बढ़कर 4.8 लाख बैग होगा। दक्षिण अमेरिका में भी उत्पादन पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी बढ़ेगा और 6.44 करोड़ बैग हो जाएगा। हालांकि ब्राजील में उत्पादन कुछ घटकर 3.69 करोड़ बैग ही रह सकता है। आंकड़ों के अनुसार, मैक्सिको और मध्य अमेरिका में उत्पादन 1.83 करोड़ बैग पर ही टिका रहेगा। माना जा रहा है कि भारी बारिश के कारण कोलम्बिया और मध्य अमेरिका में उत्पादन पर असर पड़ा है और आईसीओ का कहना है कि अनुमान को घटाकर 3 से 5 लाख बैग पर लाना पड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि अफ्रीकी देशों में कॉफी उत्पादन 20 फीसदी बढ़कर 1.76 करोड़ बैग होने का अनुमान है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें