कुल पेज दृश्य

17 जनवरी 2009

कॉफी उत्पादन में इजाफे का अनुमान

नई दिल्ली January 16, 2009
वैश्विक कॉफी उत्पादन वर्ष 2008-09 के फसल वर्ष में 15.45 प्रतिशत बढ़कर 13.42 करोड़ बैग होने की संभावना है जबकि भारत के उत्पादन में 17.72 प्रतिशत वृध्दि होगी। अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) की एक रिपोर्ट में ये अनुमान जारी किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार एशिया और ओसेनिया में उत्पादन 14 प्रतिशत बढ़कर तीन करोड़ 37.9 लाख बैग हो सकता है। कॉफी उत्पादन में सर्वाधिक वृध्दि वियतनाम और भारत में देखी जा रही है। कॉफी वर्ष अक्टूबर से लेकर नवंबर तक का होता है।समीक्षाधीन अवधि में ब्राजील के बाद विश्व के सबसे बड़े उत्पादक देश वियतनाम में कॉफी उत्पादन 18.42 प्रतिशत बढ़कर 1.95 करोड़ बैग तथा भारत में उत्पादन 17.72 प्रतिशत बढ़कर 4.8 लाख बैग हो जाएगा। आईसीओ ने ब्राजीली अधिकारियों द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से कहा कि दक्षिण अमेरिका में भी उत्पादन 20 प्रतिशत बढ़कर छह करोड़ 44.2 लाख बैग हो जाएगा जबकि दुनिया के सर्वाधिक बड़े उत्पादक देश ब्राजील में उत्पादन मामूली रूप से घटकर 3.69 करोड़ बैग रहेगा।आईसीओ, लंदन स्थित कॉफी निर्यातक और आयातक राष्ट्रों की अन्तर सरकारी इकाई है। आंकड़ों में कहा गया है कि मेक्सिको और मध्य अमेरिका में कॉफी उत्पादन एक करोड़ 83.1 लाख बैग पर अपरिवर्तित रहेगा। आईसीओ ने कहा है कि ऐसा लगता है कि भारी बारिश के कारण कोलंबिया और मध्य अमेरिका में उत्पादन की संभावना तीन लाख से पांच लाख बैग के बीच कम हो गई है। आईसीओ ने कहा है कि फसल वर्ष 2009-10 के फसल वर्ष के प्राथमिक भविष्यवाणी अपेक्षाकृत कम उत्पादन की ओर संकेत करते हैं जिसकी मुख्य वजह ब्राजील में कम उत्पादन होना होगा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: