15 अप्रैल 2011
गेहूं के दाम घटने से मैदा और आटा सस्ता होने की संभावना
गेहूं की कीमतों में आई गिरावट से आटा, मैदा और सूजी के दाम करीब दस फीसदी घटने की संभावना है। पिछले एक महीने में इनकी कीमतों में करीब 80 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है जबकि इस दौरान गेहूं की कीमतों में 160-165 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। गेहूं की सरकारी खरीद सुचारु रूप से न होने के कारण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाव घटकर 1,030 से 1,090 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं जबकि चालू विपणन सीजन के लिए एमएसपी 1,120 रुपये प्रति क्विंटल है। दिल्ली फ्लोर मिल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गेहूं उत्पादों आटा, मैदा और सूजी में मांग कमजोर है जबकि गेहूं की आवक बढऩे से कीमतों में गिरावट बनी हुई है। दिल्ली में आटा का भाव घटकर बुधवार को 680 रुपये, मैदा का भाव 830 रुपये और सूजी का 865 रुपये प्रति 50 किलो रह गया। इसकी कीमतों में और भी 60 से 90 रुपये प्रति 50 किलो की गिरावट आने की संभावना है। दिल्ली में गेहूं की आवक उत्तर प्रदेश की मंडियों से हो रही है जबकि उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव घटकर 1,030 से 1,090 रुपये प्रति क्विंटल रह गया है। आगामी दिनों में आवक बढऩे पर गेहूं की कीमतों में और भी गिरावट की संभावना है। इसका असर आटा, मैदा और सूजी की कीमतों पर भी पड़ेगा। श्री बालाजी फूड प्रोडक्ट्स के डायरेक्टर संदीप बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की मंडियों में आटा का भाव घटकर 1,250-1,300 रुपये, मैदा का भाव 1,325-1400 रुपये और सूजी का भाव 1,400 से 1,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। पिछले महीने भर में इसकी कीमतों में करीब 100 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया है। चालू महीने में राज्य की मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ जाएगी जबकि अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है। इसीलिए मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट की संभावना है। बीएल इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर एस. बी. गुप्ता ने बताया कि राजस्थान की मंडियों में महीने भर में गेहूं की कीमतों में करीब 150 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आ चुका है। बुधवार को मंडियों में गेहूं का भाव घटकर 1,030-1,040 रुपये और आटा का भाव 1,320-1,340 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव घटकर 1,050 से 1,060 रुपये और आटा का भाव घटकर 1,350 से 1,360 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।बात पते की उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव घटकर 1,030 से 1,090 रुपये प्रति क्विंटल रह गया है। आगामी दिनों में आवक बढऩे पर गेहूं की कीमतों में और भी गिरावट की संभावना है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें