04 अप्रैल 2011
केएमपी : मानेसर से पलवल अगले महीने!
पलवल बहुप्रतीक्षित कुंडली-मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे के तैयार होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। भले ही पूरा एक्सप्रेस-वे न सही, इसका एक हिस्सा अगले महीने से शुरू हो सकता है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार पूरे प्रयास हैं कि मानेसर से पलवल के बीच वनवे ट्रैफिक अगले महीने से दौड़ने लगे। इससे न केवल गुड़गांव बल्कि फरीदाबाद में भी वाहनों के दबाव में कमी आएगी। जिन वाहनों को पलवल, मथुरा, आगरा या इससे आगे जाना है, वह सीधे मानेसर से पलवल पहुंच सकेंगे। इसके शुरू होने से एनएच-8 व एनएच-2 कनेक्ट हो जाएंगे, जिससे इन दोनों पर वाहनों का दबाव घटेगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरुण जग्गा ने बताया कि कुंडली से पलवल की दूरी 135 किलोमीटर है। मानेसर से पलवल की दूरी 53 किलोमीटर है। पलवल और मानेसर से कुछ आगे तक 55 किलोमीटर का केएमपी का हिस्सा पूरा हो चुका है। जो थोड़ा बहुत काम रह गया है, उसे तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसे देखते हुए कोशिश की जा रही है कि अप्रैल में मानेसर से पलवल वन-वे ट्रैफिक शुरू कर दिया जाए। किन्हें होगा ज्यादा फायदा जिन लोगों को पलवल, मथुरा, आगरा या इससे आगे जाना होता है, उन्हें केएमपी के इस हिस्से के शुरू होने का फायदा मिलेगा। इन्हें अब गुड़गांव और फरीदाबाद के अंदर आने की जरूरत नहीं होगी। सीधे केएमपी के जरिए यह गाडि़यां पलवल पहुंच जाएंगी, जिससे न केवल गुड़गांव में एनएच-8 बल्कि फरीदाबाद में एनएच-2 पर गाडि़यों की संख्या कम हो जाएगी। अरुण जग्गा के अनुसार इस रूट पर मार्च में ट्रैफिक स्टार्ट किया जाना था, लेकिन निर्माण पूरा न होने के कारण इसे अप्रैल तक टाला गया। प्रॉजेक्ट एक नजर 135 किलोमीटर लंबे केएमपी एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसे अगस्त तक कंप्लीट करने का टारगेट रखा है। कुंडली से मानेसर तक लगभग 82 किलोमीटर की दूरी में 30 फ्लाईओवर और 100 छोटी पुलिया बनाई गई हैं, जिनमें 4 रेलवे ओवरब्रिज शामिल हैं। मानेसर से पलवल के बीच 15 फ्लाईओवर और 75 छोटी पुलिया हंै। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल इस एक्सप्रेस-वे को चार लेन का बनाया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे के दोनों साइड इतनी जगह छोड़ी जा रही है कि भविष्य में 6 लेन की जरूरत हो तो आराम से इसे 6 लेन का किया जा सके। (Navbharat Times)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें