04 अप्रैल 2011
आधुनिकता के रंग में रंग जाएगा केएमपी एक्स-वे
फरीदाबाद. केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे के आसपास आने वाली गतिविधियों को लगभग तय कर दिया गया है। इन्हें अंतिम मंजूरी देने के लिए २६ मई को एक मीटिंग होगी, लेकिन यह माना जा रहा है कि जो गतिविधियां तय की गई हैं, उन्हें ही मंजूरी मिलेगी। इन गतिविधियों को एनसीआर लेबल की कमेटी से मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद अब स्टेट लेबल कमेटी से अप्रूवल मिलनी बाकी है। इस कमेटी से अप्रूवल मिलने के बाद इन गतिविधियों पर काम शुरू हो जाएगा। केएमपी के निर्माण का कार्य भी तेजी से जारी है। यह एक्सप्रेस-वे सात जिलों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इन जिलों के विकास के लिए बेहतर गतिविधियों का खाका तैयार किया जा रहा है। कौन सी गतिविधियां होंगी : सोनीपत के कुंडली से तैयार किए जा रहे एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ दो-दो किलोमीटर तक बेहतर गतिविधियांे को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। इनमें सोनीपत व कुंडली के बीच मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स व झज्जर के खरखौदा में एक्सपोज एमिनिटीस जिसमें होटल व अन्य गतिविधियां शामिल हैं। झज्जर के सांपला व रोहतक के बीच साइबर सिटी व मेडिसिटी, झज्जर व गुड़गांव के बीच मेडिसिटी बायोसिटी, गुड़गांव व सोहना के बीच वर्ल्ड ट्रेड सिटी, फैशन सिटी व एंटरटेनमेंट सिटी, मेवात व फरीदाबाद के बीच लेजर सिटी व पलवल के पृथला में ड्राइपोर्ट सिटी जैसी गतिविधियां शामिल हैं। क्या है केएमपी : सड़कों पर लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव के सामने आज तमाम एक्सप्रेस-वे बौने नजर आ रहे हैं। इससे आए दिन लोगांे को जाम का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने व वाहन चालकों की सहूलियत के लिए सरकार की तरफ से कई एक्सप्रेस-वे...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें