कुल पेज दृश्य

2123468

04 अप्रैल 2011

केएमपी व केजीपी के साथ बिछेगी रेलवे लाइन

फरीदाबाद, जागरण संवाद केंद्र : शहर की दो बहुप्रतीक्षित योजनाएं- केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के साथ रेलवे लाइन भी बिछाई जाएगी। इस रेलवे कॉरीडोर के तैयार होने के बाद लोगों की यात्रा और सुगम हो जाएगी। इन दोनों एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत आने वाले राज्यों के जिला नगर योजनाकार विभाग को आदेश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द एक्सप्रेस-वे के साथ पड़ी जमीन का सर्वे किया जाए जिससे यह पता लग सके कि इसके अंतर्गत या आसपास कितने निर्माण आ रहे हैं। फरीदाबाद के जिला नगर योजनाकार विभाग इसका सर्वे और रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है। कुंडली-मानेसर-पलवल और ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे (कुंडली-गाजियाबाद -पलवल) फरीदाबाद को सीधे नोएडा से गाजियाबाद और गुड़गांव से होते हुए मानेसर तक जोड़ेगी। ये दोनों एक्सप्रेस-वे छह लेन के बनाए जाने हैं। एनएचएआई और एचएसआईआईडीसी का प्रस्ताव है कि इन दोनों एक्सप्रेस-वे के साथ रेलवे कॉरीडोर भी तैयार किया जाए जिससे यातायात और अधिक सुगम हो सके। फिलहाल जिला नगर योजनाकार विभाग एक्सप्रेस-वे के आसपास की जमीन का सर्वे करेगा। सर्वे में यह देखा जाएगा कि यहां कितनी जमीन है और कितने निर्माण हैं। सर्वे की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। फिर रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। क्या है केएमपी व केजीपी केएमपी व केजीपी योजना दिल्ली एनसीआर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कुंडली-मानेसर-पलवल को जोड़ने वाले इस 135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के आसपास साइबर सिटी, मनोरंजन सिटी, एजुकेशन सिटी, मेडिकल सिटी आदि जैसी वाणिज्यक गतिविधियां शुरू होंगी। यह एक्सप्रेस-वे सोनीपत के कुंडली से लेकर मानेसर, गुड़गांव, फरीदाबाद होता हुआ पलवल पर खत्म होगा। इसके अंतर्गत एनएच-1, एनएच-10, एनएच-8 व एनएच-57 पर चार फ्लाईओवर बनाने की योजना है। दूसरी ओर कुंडली गाजियाबाद पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे भी करीब 135 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे है। करीब साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह एक्सप्रेस-वे एनएच-1 कुंडली (सोनीपत) से यमुना पार करने के बाद माविकलन, शरफाबाद के पास हिंडन नदी से एनएच-58 के दुहाई से होता हुआ डासना के पास एनएच-24 पर मिलेगा। यहां से यह एक्सप्रेस-वे एनएच-59 पर बीलकबरपुर केपास से होता हुआ कासना-सिकंदराबाद रोड से यमुना के ऊपर से होता हुआ फज्जुपुर खादर, अटाली छांयसा (मौजपुर के पास) एनएच- 2 पर पलवल पहुंचेगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेस वे पर तीन रिवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इनमें से दो ब्रिज यमुना नदी के ऊपर और एक ब्रिज हिंडन नदी के ऊपर से होते हुए बनेंगे। (Jagran)

कोई टिप्पणी नहीं: