06 जनवरी 2009
ट्रकर्स की हड़ताल से चीनी हुई महंगी
मुंबई : ट्रकर्स की देशव्यापी हड़ताल का असर चीनी पर पड़ रहा है। शुगर-फ्यूचर्स में तेजी का रुख है। हड़ताल के चलते स्पॉट मार्केट में शुगर फ्यूचर्स में जमकर खरीदारी हो रही है, जिसके चलते शुगर फ्यूचर्स में तेजी आई है। अधिकारियों से टैक्स में कटौती और डीज़ल कीमत पर पुनर्विचार की बातचीत विफल होने के कारण 10,000 से ज्यादा ट्रक हड़ताल पर हैं। 1:51 बजे NCDEX पर शुगर फ्यूचर्स 1.04 परसेंट यानी 39.9 डॉलर प्रति 100 किलोग्राम से चढ़कर 1,935 रुपये पर कारोबार करता देखा गया। वहीं फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 0.72 परसेंट ऊपर 1,967 रुपये पर कारोबार करता देखा गया। सबसे बड़े प्रोड्यूसर राज्य महाराष्ट्र में शुगर की स्पॉट कीमत 1.2 परसेंट ऊपर 1,912.6 रुपेय प्रति दस किलोग्राम पर है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें