16 जनवरी 2009
नई फसल की आवक बढ़ने व मांग घटने से सरसों में गिरावट
पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में सरसों की नई फसल की आवक शुरू हो गई है जबकि बिहार, पश्चिम बंगाल और असम की मांग घटने से चालू महीने में सरसों के भाव 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर चुके हैं। मध्य प्रदेश की मंडियों में नई सरसों के भाव ख्त्तक्क् से फ्क्क्क् रुपये प्रति `िंटल है। यह भाव पिछले साल के मुकाबले करीब 200 रुपये ऊपर हैं। लेकिन यह भाव पिछले एक वर्ष के उच्चतम स्तर करीब ब्ख्क्क् रुपये प्रति `िंटल से काफी नीचे है। इस साल अनुकूल मौसम से सरसों की पैदवार में बढ़ोतरी और भारी खाद्य तेल आयात के चलते सरसों के भाव और भी गिर सकते हैं। सरसों व्यापारी पुष्कर राज ने बताया कि मध्य प्रदेश की नीमच, मंदसौर और जावरा मंडियों में नई सरसों की 500 से 700 क्विंटल की आवक शुरू हो गई है। हालांकि अभी नए माल में नमी ज्यादा है लेकिन मौसम साफ रहा तो फरवरी की प्रथम पखवाड़े में आवक का दबाव तो बनेगा ही, साथ सरसों में नमी कम हो जाएगी। नए माल में नमी ज्यादा होने के कारण इसके भाव 1700 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल खुले। अलवर के सरसों व्यापारी निरंजन लाल ने बताया कि मंडी में नई फसल की 150 से 200 बोरी की आवक शुरू हो गई तथा इसके भाव 1800 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल खुले। कंडीशन की सरसों (पुरानी) के भाव घटकर यहां 2700 रुपये व खैरथल मंडी में 2675 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। चालू माह में अभी तक इसके भावों में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है।दिल्ली के सरसों व्यापारी अशोक कुमार ने बताया कि बिहार, असम और पश्चिम बंगाल की मांग घटने से चालू माह में सरसों के भावों में 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर (42 फीसदी) कंडीशन की सरसों के भाव यहां 2800 से 2810 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। सरसों का बकाया स्टॉक सीमित मात्रा में ही बचा है लेकिन बंगाल और मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान की अलवर मंडी में नई फसल की छिटपुट आवक शुरू हो गई है। इसलिए आगामी दिनों में इसके मौजूदा भावों में गिरावट के ही आसार हैं। वैसे भी अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर महीने में खाद्य तेलों के आयात में भारी बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर से दिसंबर 2008 में देश में खाद्य तेलों का आयात 2,024,809 टन रहा जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में खाद्य तेलों का आयात 1,125,138 टन था। पश्चिम बंगाल के सरसों व्यापारी आलोक चौधरी ने बताया कि उत्तर बंगाल में नई सरसों की आवक शुरू हो गई है। नए माल में 10 प्रतिशत की नमी आ रही है तथा इसके भाव 2700 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। (Business Bhaskar...R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें