कुल पेज दृश्य

11 जनवरी 2009

डॉलर मजबूत होने से निर्यात के लिए मक्का का आकर्षण बढ़ा

मक्का में निर्यातकों की पुछ-परख शुरू हो गई है जिससे घरेलू बाजारों में मक्का के भावों में हल्का सुधार हो रहा है। सोयामील के भावों में तेजी आने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में मक्का की तेजी को बल मिला है। अंतरराष्टीय बाजार में मक्का के भावों में आए सुधार के साथ ही रुपये के मुकाबले डॉलर मजबूत होने से भी निर्यातकों के लिए सौदे फायदेमंद होने लगे हैं। आगामी दिनों में मक्का की स्टॉर्च और पोल्ट्री उद्योग से भी मांग बढ़ने की संभावना है। जबकि प्रमुख उत्पादक राज्यों में राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 840 रुपये प्रति क्विंटल पर मक्का की खरीद की जा रही है। ऐसे में आगामी दिनों में घरेलू बाजारों में मक्का के भाव 50 से 60 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ सकते हैं। दिल्ली स्थित मैसर्स श्री गोपाल ट्रेडिंग कंपनी के राजेश अग्रवाल ने बताया कि बांगलादेश, श्रीलंका, मलेशिया और इंडोनेशिया की मांग निकलने से घरेलू बाजारों में मक्का के भावों में सुधार आया है। निर्यातक काकीनाड़ा पोर्ट डिलीवरी मक्का की खरीद 920 से 930 रुपये प्रति क्विंटल और कांडला पोर्ट डिलीवरी 950 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय मक्का के भाव 185 से 190 डॉलर प्रति टन बोले जा रहे हैं। सोयाबीन मील के भावों में आई तेजी से भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मक्का की तेजी को बल मिला है। दक्षिण अफ्रीका में मौसम फसल के प्रतिकूल चल रहा है जबकि सोयाबीन मील में विदेशी मांग जारी रहने के आसार हैं। रुपये के मुकाबले डॉलर में भी मजबूती आई है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में मक्का के भावों में और भी तेजी के आसार हैं।निजामाबाद मंडी के मक्का व्यापारी पूनमचंद गुप्ता ने बिजनेस भास्कर को बताया कि आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा मक्का की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। इसलिए मंडियों में आवक कम हो रही है। आंध्रप्रदेश की उत्पादक मंडियों में मक्का की आवक 12 से 15 हजार बोरी, कर्नाटक की मंडियों में 14 से 15 हजार बोरी, महाराष्ट्र की मंडियों में 18 से 20 हजार बोरी व मध्य प्रदेश की मंडियों में 10 से 12 हजार बोरी की आवक हो रही है। इन राज्यों में ट्रक लोड मक्का के भाव 790 से 815 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। दिल्ली बाजार में मक्का की दैनिक आवक 10 से 12 मोटरों की हो रही है जबकि यहां इसके भाव बढ़कर 830 से 850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं।मक्का व्यापारी विजेंद्र गोयल ने बताया निर्यातकों की मांग में बढ़ोतरी होने से मक्का के भाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए स्टार्च और पोल्ट्री फीड निर्माताओं की खरीद आगामी दिनों में बढ़ सकती है। केंद्र सरकार के अग्रिम अनुमान के अनुसार खरीफ सीजन में देश में मक्का की पैदावार 130 लाख टन होने के आसार हैं। पिछले वर्ष देश में इसकी पैदावार 151 लाख टन की हुई थी। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: