04 जनवरी 2009
बुलियन मार्केट को शेयर बाजा़र से खतरा; गोल्ड गिरा
नई दिल्ली : राजधानी में सोने के भाव में लगातार गिरावट आ रही है। ग्लोबल मार्केट में लगातार कमज़ोर होते गोल्ड के चलते घरेलू बाजा़र में स्टॉकिस्ट जमकर बिकवाली कर रहे हैं जबकि मांग काफी सीमित है। आज के कारोबार में गोल्ड और 85 रुपये लुढ़ककर 13,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, अगर सिल्वर की बात करें तो कुछ इंडस्ट्रियल यूनिट्स के द्वारा खरीदारी के चलते सिल्वर में रिकवरी आई है। सिल्वर 300 रुपये प्रति किलोग्राम की तेज़ी के साथ 18,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। लंदन में गोल्ड में कमज़ोरी और कच्चे तेल में गिरावट को देखते हुए गोल्ड पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। सुधरते इक्विटी मार्केट को देखते हुए कुछ इंवेस्टमेंट फंड्स बुलियन मार्केट को छोड़ इक्विटी मार्केट का रुख कर रहे हैं। पिछले दो ट्रेडिंग सेशन्स में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। उधर, जानकार मान रहे हैं गोल्ड में गिरावट का मुख्य कारण ग्लोबल क्यूज़ हैं। इसके अलावा, शादियों और फेस्टिवल्स का सीज़न न हो के कारण भी निवेशक शेयर बाजा़र में पैसा लगाना बेहतर मान रहे हैं। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें