सिलीगुड़ी January 05, 2009
पश्चिम बंगाल के बर्ड फ्लू प्रभावित इलाकों में कुक्कुट मारने के अभियान ने धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ ली है।
राज्य सरकार ने सोमवार रात तक इस बीमारी से प्रभावित जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग जिले के तीन किलोमीटर दायरे में करीब 21 हजार पक्षियों को मारने का लक्ष्य रखा है। सरकार के मुताबिक, रविवार को जहां 3,691 मुर्गियों को मारा गया, वहीं सोमवार को खबर लिखे जाने तक करीब 4,000 मुर्गियों को मौत की नींद सुला दिया गया था। यही नहीं मुर्गियों के अंडे और मुर्गियों के दाने भी बड़े पैमाने पर नष्ट किए गए हैं। सिलीगुड़ी के एसडीओ ने बताया कि पक्षियों के मारने के काम की निगरानी चार डिप्टी मजिस्ट्रेटों के द्वारा की जा रही है। उनके मुताबिक, यदि सोमवार रात तक लक्ष्य हासिल नहीं हुआ तो यह अभियान अगले दिन भी जारी रहेगा। कुक्कुटों को मारने वाले दलों की संख्या 22 से 26 कर दी गई है। हरेक दल में पुलिस के 2 सदस्यों सहित कुल 9 सदस्य हैं। सरकार के मुताबिक, कुक्कुटों को मारते समय मुआवजे के लिए टकराव होने की कोई सूचना नहीं हैं। राज्य में बर्ड फ्लू के उत्पत्ति स्थल से 10 किलोमीटर के दायरे में चिकन और अंडे के कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें