12 जनवरी 2009
मांग घटने से मेंथा तेल में गिरावट
मेंथा (क्रिस्टल बोल्ड) में निर्यात मांग कमजोर होने से पिछले एक सप्ताह में 20 रुपये प्रति किलो की गिरावट आकर चंदौसी मंडी में भाव 598 रुपये प्रति किलो रह गए। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से नवंबर तक क्रिस्टल बोल्ड के निर्यात में 13 फीसदी की कमी आई है लेकिन निर्यातकों का मानना है कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियॉं अब समाप्त हो गई है। इसलिए आगामी दिनों में यूरोप और चीन की अच्छी मांग निकलने से निर्यात में बढ़ोतरी होगी। एसेंसिएल एशोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर ने बिजनेस भास्कर को बताया कि यूरोप में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियॉं समाप्त हो गई है। इसलिए मेंथा(क्रिस्टल बोल्ड) में निर्यातकों की मांग निकलनी शुरू हो गई है। आगामी दिनों में यूरोप के साथ ही चीन की मांग भी बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस समय निर्यातक क्रिस्टल बोल्ड के 16 डॉलर प्रति किलो (सीएंडएफ) के भावों पर सौदे कर रहे हैं तथा अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ने से आगामी दिनों में इसके भावों में एक से दो डॉलर प्रति किलो की तेजी देखने को मिल सकती है। उत्पादक मंडियों में अभी मेंथा तेल का भरपूर स्टॉक बचा हुआ है लेकिन निर्यातकों की मांग बढ़ने से आगामी दिनों में घरेलू बाजार में भी इसके भावों में सुधार आ सकता है। चंदौसी मंडी में सप्ताहांत तक मैथा तेल के भाव घटकर 598 रुपये प्रति किलो बोले गए। तीन जनवरी को चंदौसी मंडी में इसके भाव 618 रुपये प्रति किलो थे। संभल के मेंथा व्यापारी अनुराग रस्तोगी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में मेंथातेल का उत्पादन 24,000 से 25,000 टन व बकाया स्टॉक 8,000 टन मिलाकर कुल उपलब्धता 32,000 से 33,000 टन की बैठी है। जबकि विश्व में मेंथा तेल की कुल खपत मात्र 27,000 से 28,000 टन की होती है। इस समय प्रमुख उत्पादक मंडियों चंदौसी, संभल व बाराबंकी में मेंथा तेल की दैनिक आवक 200 से 250 ड्रमों (एक ड्रम 180 किलो) को हो रही है। निर्यातकों की मांग बढ़ने के बाद स्टॉकिस्टों की बिकवाली कम आएगी। ऐसे में आगामी दिनों में आवक भी घट सकती है। मेंथा की नई फसल की आवक मई के आखिर में तथा आवकों का दबाव जून महीने में बनता है। भारतीय मसाला बोर्ड के सूत्रों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से नवंबर तक क्रिस्टल बोल्ड का निर्यात 13 प्रतिशत घटकर 13,000 टन का ही हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में इसका निर्यात 14,950 टन का हुआ था। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें