02 जनवरी 2009
भारत में दिसंबर के दौरान सोने का आयात 81 फीसदी गिरा
भारत में दिसंबर महीने के दौरान सोने के आयात में गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों में कीमतों में तगड़ी घट-बढ़ की वजह से इस महीने सोने के आयात में करीब 81 फीसदी की कमी आई है। बांबे बुलियन मर्च्ेट एसोसिएशन के मुताबिक पिछले साल दिसंबर महीने में सोने की मांग घरलू बाजारों में बेहद कम रही है। कीमतों में हलचल की वजह से लिवाल बाजार से दूरी बनाए रहे। लिहाजा दिसंबर के दौरान देश में महज तीन टन सोने का आयात हो सका है जबकि एक साल पहले दिसंबर महीने में करीब 16 टन सोने का आयात हुआ था।एक साल पहले भाव कम रहने से आयात ज्यादा रहा था। सराफा कारोबार के मौजूदा रुझान को देखते हुए इस महीने भी मांग में सुधार होने की उम्मीद कम है क्योंकि मध्य जनवरी तक सोने की मांग पारंपरिक रूप से कम रहेगी। आम तौर पर देश में हर साल करीब सात-आठ सौ टन सोने का आयात होता है। लेकिन साल 2008 में कीमतों में भारी घटबढ़ की वजह से मांग में भारी कमी आई है। पिछले साल मार्च में वैश्विक बाजारों में सोने के भाव 1,023.5 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर थे जो 24 अक्टूबर को 692.5 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर भी रह गए। नए साल के पहले ही दिन सोना, चांदी महंगीनई दिल्ली। नए साल के पहले ही दिन दिल्ली में जहां सोने में 225 रुपये की तेजी आकर भाव 13650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। वहीं चांदी के भावों में 400 रुपये की तेजी आकर भाव 18300 रुपये प्रति किलो हो गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की तेजी से घरेलू बाजार में भी बढ़ गए हैं लेकिन ऊंचे भावों में ग्राहकी काफी कमजोर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 881 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 873 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें