06 जनवरी 2009
2008 में गोल्ड का इंपोर्ट रह गया आधा
सिंगापुर: साल 2008 में गोल्ड का इंपोर्ट लगभग आधा रह गया है। पिछले कलेंडर ईयर में गोल्ड इंपोर्ट में 47परसेंट की कमी आई और इंफोर्ट वॉल्यूम 402 टन रह गया। जानकार मान रहे हैं कि इंफोर्ट में इतनी भारी कमी का कारण घरेलू बाज़ार में सोने की घटती मांग रही क्योंकिं सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। रीटेल खरीदार सोने के दाम में नर्मी का इंतज़ार करते रहे और दूसरी तरफ साल के आखिरी महीनों में इकॉ़नमी में स्लोडाउन को देखते हुए खरीदार दोनों गोल्ड़ से दूर भागते रहे। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें