02 जनवरी 2009
स्टॉकिस्टों की बिकवाली बढ़ने से चने के भाव 15 फीसदी तक गिरे
स्टॉकिस्टों की बिकवाली बढ़ने से बीते दिसंबर महीने में चने के भाव लगभग 15 फीसदी गिर चुके हैं। कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र की मंडियों में भी चने की नई फसल की आवक शुरू हो गई है तथा आयातित चने की बिकवाली का दबाव भी देखा जा रहा है। चालू महीने के आखिर तक मध्य प्रदेश में नए चने की आवक शुरू हो जाएगी। इसी के परिणामस्वरूप चालू माह में इसके मौजूदा भावों में और भी गिरावट की संभावना है।दिल्ली के चना व्यापारी दुर्गा प्रसाद ने बिजनेस भास्कर को बताया कि दिल्ली बाजार में चने की दैनिक आवक 32 से 35 मोटरों की हो रही है लेकिन मिलों की मांग कमजोर होने से दिसंबर महीने में इसके भावों में 170 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर भाव 2100 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। पहली दिसंबर को चने के भाव यहां 2270 रुपये प्रति क्विंटल थे। उन्होंने बताया कि चालू रबी सीजन में चने के बुवाई क्षेत्रफल में तो बढ़ोतरी हुई। मध्य प्रदेश की मंडियों में पुराना स्टॉक करीब पांच से छह लाख टन का बचा हुआ है। इसलिए आगामी दिनों में नए चने की आवक तो बढ़ेगी ही, साथ ही पुराने माल की बिकवाली बढ़ने से चने के मौजूदा भावों में और भी गिरावट की संभावना है।महाराष्ट्र की अकोला मंडी के चना व्यापारी विजेंद्र गोयल ने बताया कि महाराष्ट्र की मंडियों में नए चने की आवक शुरू हो गई है। नए चने के भाव उत्पादक मंडियों में 2050 से 2150 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालू महीने के मध्य तक आवक का दबाव बनने की संभावना है। नई फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना से स्टॉकिस्टों के साथ ही मिलों की मांग कमजोर रहने की उम्मीद है। उधर कर्नाटक की मंडियों में चने की आवक बढ़कर चार से पांच हजार बोरियों की हो गई है। विजयवाड़़ा व गुलबर्गा मंडी में चने के भाव घटकर 2150 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। चना व्यापारी राजाराम अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में स्टॉकिस्टों की बिकवाली के दबाव से दिसंबर महीने में चने के भावों में करीब 122 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई। इंदौर में चने के भाव 2035 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। राजस्थान की बीकानेर मंडी में भी पिछले एक महीने में चने के भावों में 172 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर भाव 2015 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।चने के आयातक संतोष उपाध्याय ने बताया कि आस्ट्रेलिया से चने की बिकवाली ज्यादा आ रही है लेकिन मिलों की मांग कमजोर होने से आयातित चने के भाव घटकर मुंबई में 2060 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें