05 जनवरी 2009
आयातित उड़द के भाव 14प्रतिशत गिरे
बर्मा से बिकवाली बढ़ने और घरेलू बाजारों में ग्राहकी कमजोर होने से पिछले डेढ़ महीने में आयातित उड़द के भावों में 14 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि इस दौरान घरेलू बाजारों में देसी उड़द के भाव स्थिर बने रहे। जानकारों के अनुसार देसी उड़द की पैदावार में पिछले वर्ष के मुकाबले कमी आई है लेकिन विदेशों से आयातित मालों की आवक बराबर हो रही है। साथ ही घरेलू बाजारों में मांग कमजोर है। चालू माह में घरेलू बाजारों में उड़द के भाव स्थिर बने रहने की ही संभावना है।जलगांव स्थित दालों के आयातक संतोष उपाध्याय ने बिजनेस भास्कर को बताया कि बर्मा से नवंबर व दिसंबर में आयातित उड़द की बिकवाली का दबाव बना रहा। 14 नवंबर को मुंबई में बर्मा से आयातित उड़द के भाव 2470 रुपये प्रति क्विंटल थे जबकि जनवरी के प्रथम सप्ताह में इसके भाव घटकर 2270 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस तरह से पिछले डेढ़ महीने में इसके भावों में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गई। बर्मा में उड़द का करीब एक लाख टन का स्टॉक बचा हुआ है इसलिए आगामी दिनों में भी आयातित उड़द की आवक बराबर बनी रहेगी।लेकिन भावों में आई भारी गिरावट से बर्मा से बिकवाली पहले की तुलना में घटी है। इसलिए मौजूदा स्तरों में पर भाव रुक सकते हैं। दलहन व्यापारी विजेंद्र गोयल ने बताया कि उड़द की पैदावार में पिछले वर्ष के मुकाबले कमी तो आई ही है साथ ही कटाई के समय कई राज्यों में बारिश होने से फसल की क्वालिटी भी प्रभावित हुई थी। उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में देश में उड़द की पैदावार घटकर करीब 8.50 लाख टन की ही हुई है जबकि पिछले वर्ष खरीफ में इसकी पैदावार लगभग 9.50 लाख टन की हुई थी। देश में उड़द की पैदावार खरीफ के अलावा रबी सीजन में भी होती है। खरीफ में इसकी पैदावार महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान व कर्नाटक में होती है जबकि रबी सीजन में आंध्रप्रदेश में ढ़ाई से तीन लाख टन उड़द की पैदावार होती है। इस समय असम व उड़ीसा में नई फसल की आवक हो रही है जबकि फरवरी-मार्च में आंध्रप्रदेश में नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पैदावार में कमी आने के बावजूद भी स्टॉकिस्टों की खरीद कमजोर ही रही है। महाराष्ट्र में स्टॉक लिमिट लगी होने के कारण मिलों के साथ ही स्टॉकिस्टों ने सीमित मात्रा में खरीदारी की। उत्पादक राज्यों की प्रमुख मंडियों अकोला में उड़द के भाव 2500 से 2900 रुपये, लातूर में 2500 से 2950 रुपये, जालना में 2500 से 2900 रुपये इंदौर में 2900 से 3000 रुपये और विजयवाड़ा में 2800 से 2900 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें