कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2008

मूंगफली तेल के निर्यात से प्रतिबंध हटाने की मांग

अहमदाबाद : महंगाई दर में गिरावट और दुनिया भर में खाद्य तेल की कीमतें कम होने के बाद निर्यातक केंद्र सरकार से मूंगफली तेल के निर्यात से पाबंदी हटाने की मांग कर रहे हैं। निर्यात पर रोक के चलते घरेलू बाजार में मूंगफली तेल की कीमतें काफी कम हो गई हैं। मूंगफली की प्रोसेसिंग और ट्रेडिंग के सबसे बड़े केंद्र राजकोट में इसकी कीमत पिछले दो साल में सबसे कम यानी 600 रुपए प्रति दस किलो हो गई है। मूंगफली के बीज की कीमत 2200 रुपए प्रति क्विंटल है। यह सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य के आसपास ही है। निर्यातकों का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमतें और गिरती हैं तो मूंगफली की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे चली जाएंगी। महंगाई दर को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने इस साल 17 मार्च को मूंगफली तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। पिछले पखवाड़े में सरकार ने सोयाबीन ऑयल और रबर जैसी कमोडिटीज के वायदा कारोबार पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया। देश में ऑयलसीड क्रशर्स की प्रमुख संस्था सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बी वी मेहता ने बताया, 'मूंगफली तेल के निर्यात पर मार्च में रोक लगाई गई थी। तब और आज के हालात में काफी बदलाव आ चुका है। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के चलते आयात की जाने वाली अधिकतर कमोडिटी की कीमतें कई साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। घरेलू बाजार में भी खरीफ ऑयलसीड का उत्पादन काफी अच्छा रहा और कीमतों में गिरावट आई है। कीमतों में लगातार गिरावट के कारण किसानों और ट्रेडरों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।' उन्होंने कहा कि अगर सरकार निर्यात से प्रतिबंध हटा लेती है तो हम 40000 टन मूंगफली के तेल का निर्यात कर 400-500 करोड़ रुपए की मुदा कमा सकते हैं। 2003-04 में जब सरकार ने जब मूंगफली तेल के निर्यात को अनुमति दी थी तो निर्यात 94700 टन हुआ था। उससे 457 करोड़ रुपए की विदेशी मुदा की कमाई हुई थी। 2004-05 में 48,100 टन मूंगफली तेल का निर्यात हुआ। हालांकि, 2007-08 में इसका निर्यात गिरकर 19700 टन रह गया। मेहता का कहना है, 'जुलाई में कमोडिटी की कीमतों में गिरावट शुरू हुई थी। उस समय अगर सरकार अगर प्रतिबंध हटा लेती तो हमें काफी अच्छी कीमत मिल सकती थी।' सूत्रों का कहना है कि उस समय मूंगफली तेल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 2000-2200 डॉलर प्रति टन पर चल रही थी। इस समय यह 1600-1700 डॉलर प्रति टन है। घरेलू बाजार में मूंगफली तेल की कीमतें 600 रुपए प्रति 10 किलो के स्तर पर चल रही हैं। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: