मुंबई December 28, 2008
दक्षिण और पश्चिम एशिया के ताजा राजनीतिक संकट के चलते सोने में इस हफ्ते तेजी की संभावना है। जानकारों का मानना है कि अगले पखवाड़े में सोना 926 डॉलर प्रति औंस के पार चला जाएगा।
विशेषज्ञों के मुताबिक, निवेशक थोड़ा लाभ कमाना चाहते हैं और सोने ने साबित कर दिया है कि इसमें निवेश करने से 12-13 फीसदी तक का मुनाफा कमाया जा सकता है। वैसे भी इस साल इक्विटी, करेंसी, रियल एस्टेट आदि क्षेत्रों में निवेश से निवेशकों को नुकसान ही हुआ है। कार्वी कमोडिटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के अशोक मित्तल ने कहा, ''मौजूदा परिस्थिति में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग एक बार फिर बढ़ रही है। सोने के कारोबारी इससे काफी उत्साहित हैं। उम्मीद है कि सोने के भाव बढ़ेंगे।'' ऐसे में उम्मीद है कि सोना 14 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला जाएगा। विश्लेषकों का अनुमान है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इस हफ्ते डॉलर 50 रुपये के स्तर को पार कर जाएगा।इस हफ्ते सोने में दो वजहों से तेजी आने की संभावना है। एक तो ये कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लगातार बढ़ रहा है। जबकि दूसरा यह कि रुपये में कमजोरी के आसार हैं। जानकारों के अनुसार यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव स्थिर रहा तो भी सोने की कीमत में तेजी आएगी। एंजेल ब्रोकिंग के कमोडिटीज प्रमुख नवीन माथुर के मुताबिक, मौजूदा राजनीतिक हालात में रुपया कमजोर होगा और इस वजह से सोने में नरमी आ सकती है। अनुमान यह भी है कि मकर संक्रांति के चलते त्योहारी खरीद बढ़ने से सोने की मांगों और कीमतों में बढ़ोतरी होगी। शादी-विवाह के चलते भी सोने की मांग बढ़ने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया भर में सोने का सबसे बड़ा खरीदार है। इस देश में पूरी दुनिया के 20 फीसदी सोने की खरीदारी होती है। 2008 में भारत में 800 टन से अधिक सोने का आयात हुआ जबकि 2007 में 754 टन सोने का आयात हुआ था।वैसे इस साल सोने का प्रदर्शन बेहतर रहा है। कमजोर डॉलर और कच्चे तेल में आ रही तेजी की वजह से सोना साल की शुरुआत से ही बढ़ना शुरू हुआ और 1,032.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया। इसके बाद अक्टूबर तक सोने में 33 फीसदी की गिरावट हुई और यह 681 डॉलर प्रति औंस के निम् स्तर तक पहुंच गया। हाजिर बाजार में सोने की मांग में आ रही तेजी और सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में तेजी आ रही है। इस बीच छुट्टियों के माहौल के बीच न्यू यॉर्क मकर्टाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स डिवीजन में पिछले हफ्ते सोने में 4 फीसदी की तेजी हुई और भाव 871 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। इस महीने सोने में अब तक 6.4 फीसदी की तेजी आ चुकी है। मुंबई के हाजिर बाजार में स्टैंडर्ड सोना 12,810 रुपये से 13,440 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया है। शुद्ध सोने में भी तेजी आई और इसके भाव 12,870 रुपये प्रति 10 ग्राम से 13,500 रुपये तक चले गए।मल्टी कमोडटी एक्सचेंज में अप्रैल 09 अनुबंध का सोना 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 13,111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया। (BS Hindi)
29 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें