23 दिसंबर 2008
साल की अंतिम नीलामी में चाय को मिली अच्छी कीमत
कोयंबटूर : पिछले सप्ताह टी ट्रेड एसोसिएशन ऑफ कोन्नूर में 2008 की आखिरी चाय नीलामी में कीमतें कुछ चढ़ीं और इससे पहले के सप्ताह के मुकाबले चाय की अधिकतर किस्मों के लिए अच्छी कीमत मिली। सीटीसी लीफ सेगमेंट ब्राइटर लीकरिंग चाय की अच्छी मांग रही और पिछले सप्ताह के मुकाबले इसकी कीमतें तीन रुपए प्रति किलो अधिक रहीं। बेटर मीडियम और मीडियम बोल्डर ग्रेड के भाव पिछले सप्ताह के स्तर पर ही रहे जबकि टूटी चाय पत्तियों की कीमत पिछले सप्ताह के मुकाबले दो रुपए प्रति किलो अधिक रही। प्लेनर टी की कीमतें भी पिछले सप्ताह के मुकाबले दो रुपए प्रति किलो अधिक रहीं। परंपरागत चाय की भी सभी श्रेणियों में अच्छी मांग रही। पिछले सप्ताह की नीलामी कीमतों से तुलना करें तो होल लीफ की किस्में अधिक कीमत पर बेची गईं तो टूटी पत्तियों वाली चाय की कीमत भी दो से तीन रुपए अधिक रही। सीटीसी डस्ट टी के लिए भी बाजार अच्छा रहा और चाय की कीमतें अधिक रहीं। पिछले सप्ताह के मुकाबले बेटर मीडियम और मीडियम सॉर्ट्स की कीमतें दो से तीन रुपए अधिक रहीं। सुगंधित प्राइमरी डस्ट की भी अच्छी मांग रही और परंपरागत डस्ट श्रेणी में वह अधिक कीमत पर बेची गई। सेकेंडरी डस्ट की भी मांग अच्छी बनी रही और पिछले सप्ताह के मुकाबले कीमतें दो से तीन रुपए अधिक रहीं। चाय की सभी चार श्रेणियों में खरीदारी का टेंड जारी रहा। पश्चिम भारत के खरीदारों ने चाय की चारों श्रेणियों में सक्रिय खरीदारी की। टाटा टी और डंकंस ने सीटीसी लीफ और सीटीसी डस्ट सेगमेंट के बेटर मीडियम में खरीदारी की। डिफेंस खरीदार बेटर मीडियम सेगमेंट पर सक्रिय रहे जबकि सीआईएस, मिस्र और इराक ने सीटीसी लीफ कैटेगरी की मीडियम चाय में सक्रियता दिखाई। आर्थोडॉक्स लीफ और डस्ट कैटगरी में आंतरिक खरीदार और कर्नाटक के खरीदार सक्रिय रहे। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें