नई दिल्ली December 23, 2008
क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर फुटकर ग्राहकों और आभूषण निर्माताओं की ओर से भारी लिवाली के चलते ।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 240 रुपये की तेजी के साथ 13,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
चांदी के भाव भी 20 रुपये सुधर कर 17,630 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। सूत्रों के अनुसार, त्योहारों के मद्देनजर आभूषण और गिफ्ट बनाने वालों की ओर से हुई लिवाली के चलते सोने की कीमतो में उछाल आया। विदेशों में और तेजी आने की संभावना का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा। सोने स्टैंडर्ड और आभूषण के भाव 240-240 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 13,240 रुपये और 13,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 10,600 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए। चांदी तैयार और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 30-30 रुपये की तेजी के साथ बंद हुए। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें