25 दिसंबर 2008
भारत-पाक में तनाव से ग्वार की घबराहटपूर्ण बिकवाली, भाव गिरे
भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा होने से राजस्थान के ग्वार और ग्वार गम के कारोबार पर असर पड़ने लगा है। पहले से ही निर्यात व घरेलू मांग हल्की रहने के बाद सीमावर्ती राजस्थान में भारत-पाक में तनाव के कारण घबराहटपूर्ण बिकवाली बढ़ गई है। इससे पिछले एक सप्ताह में ग्वार गम के भावों में 350 रुपये और ग्वार में 110 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। कच्चे तेल की ड्रिलिंग में ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ग्वार गम की मांग कच्चा तेल सस्ता होने के साथ घट गई है।जोधपुर के ग्वार गम निर्यातक जीवन गांधी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट के कारण खाड़ी देशों के साथ-साथ अमेरिका में भी कच्चे तेल के नए कुओं की खुदाई में कमी आएगी। इसके साथ ही आर्थिक मंद गति का असर भी ग्वार गम के निर्यात पर पड़े रहा है। परिणामस्वरूप चालू वर्ष में ग्वार गम का निर्यात घटकर 1.50 से 1.60 लाख टन ही रह सकता है। पिछले वर्ष ग्वार गम का कुल निर्यात 2.10 लाख टन रहा था।उन्होंने बताया कि भारत व पाकिस्तान के रिश्तों में आई खटास से भी स्टॉकिस्टों की ग्वार गम में बिकवाली बढ़ी है। उन्हें आशंका है कि युद्ध की कोई स्थिति बनती है तो सीमावर्ती राज्य होने के कारण राजस्थान से कारोबार प्रभावित होगा। जयपुर के ग्वार कारोबारी रामावतार खंडेलवाल के मुताबिक पिछले दो दिन के दौरान आई गिरावट की मुख्य वजह भारत-पाक के बीच बढ़ता तनाव है। इससे बाजार धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा है। जोधपुर के ग्वारगम निर्यातक रमेश सिंघल का कहना है कि ग्वारगम में गिरावट का मूल कारण पिछले दो महीने के दौरान नए निर्यात ऑर्डर नहीं के बराबर मिलना है। इसका असर यह है कि 18 दिसंबर को जोधपुर में ग्वार गम के भाव 3650 रुपये और ग्वार के भाव 1650 रुपये प्रति क्विंटल थे। लेकिन स्टॉकिस्टों की घबराहटपूर्ण बिकवाली से बुधवार को जोधरपुर में ग्वार गम के भाव घटकर 3300 रुपये और ग्वार के भाव घटकर 1540 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। राज्य की श्रीगंगानगर मंडी में ग्वार के भाव घटकर 1445 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।हरियाणा की आदमपुर मंडी के ग्वार व्यापारी सज्जन गोयल ने बताया कि चालू वर्ष में देश में ग्वार का उत्पादन गत वर्ष के 90 लाख बोरी से घटकर 85 लाख बोरी ही होने की संभावना है। उत्पादन और बकाया स्टॉक को मिलाकर कुल उपलब्धता इस वर्ष 110 लाख बोरी की बैठेगी। ग्वार गम में निर्यातकों के साथ-साथ घरेलू मांग भी कमजोर होने से मिलें ग्वार की खरीद सीमित मात्रा में कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा व पंजाब की मंडियों में ग्वार की दैनिक आवक 28 हजार से 30 हजार बोरियों की हो रही है लेकिन मांग के अभाव में मंगलवार को हरियाणा की मंडियों में ग्वार के भाव घटकर 1460 से 1465 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें