25 दिसंबर 2008
उत्पादन घटाने से चीन में मजबूत हुआ स्टील
मुंबई: दुनिया के सबसे बड़े स्टील बाजार चीन में पिछले कुछ सप्ताह में हॉट रोल्ड क्वॉयल्स (एचआरसी) जैसे इस्पात उत्पादों की कीमतें 515 डॉलर प्रति टन के स्तर पर पहुंच गई हैं। नवंबर के मध्य में 33 महीने के न्यूनतम स्तर पर आने के बाद कीमतों में करीब 20 फीसदी का उछाल आया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्मों की रिपोर्ट और उद्योग जगत के सूत्रों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले कुछ महीनों में इस्पात उद्योग के उत्पादन घटाने और आगामी त्योहारी सीजन से पहले बढ़ी मांग के कारण कीमतें चढ़ गई हैं। उदाहरण के लिए नवंबर में चीन में स्टील उत्पादन 3.518 करोड़ टन था। इसमें 12.4 फीसदी की गिरावट है। यह आंकड़ा ब्रुसेल्स की वैश्विक औद्योगिक संस्था इंटरनेशनल आयरन एंड स्टील इंस्टीट्यूट ने जुटाया है। इस बीच इस्पात उद्योग सूत्रों के अनुसार एचआरसी की घरेलू बाजार में हाजिर कीमतें 550-600 डॉलर प्रति टन (करीब 26,000 से 28,000 रुपए) पर चल रही हैं। हॉट रोल्ड क्वॉयल्स का इस्तेमाल पाइपलाइन, निर्माण, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑटो इंडस्ट्री में किया जाता है। जेएसडब्ल्यू स्टील और एस्सार स्टील जैसी घरेलू इस्पात कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ सप्ताहों से पड़ोसी देश में स्टील की बढ़ती कीमतों पर उनकी नजर है। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में भी कुछ सेगमेंट से एचआरसी की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन वे इस बात का विश्लेषण रहे हैं कि उपभोक्ता बढ़ी हुई कीमतों को वहन करने में सक्षम हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों की समीक्षा जनवरी 2008 के पहले सप्ताह में की जाएगी। अमेरिका जैसे दूसरे प्रमुख बाजारों में एचआरसी की हाजिर कीमतें 575 डॉलर प्रति टन पर चल रही हैं। जुलाई के अंत और अगस्त में एचआरसी की हाजिर कीमतें 1,050-1,100 डॉलर प्रति टन के स्तर पर पहुंच गई थी। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें