कुल पेज दृश्य

12 दिसंबर 2008

आवक घटने और प्लांट वालों की मांग से सोयाबीन सुधरा

उत्पादक मंडियों में सोयाबीन की आवक घटने और प्लांट वालों की मांग बढ़ने से चालू सप्ताह में इसके भावों में 125 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। जानकारों के अनुसार बाजार में क्रूड पाम तेल पर आयात शुल्क लगाने की चर्चाओं से भी इसकी तेजी को बल मिला है। हाजिर बाजार में आई तेजी का असर वायदा बाजार में भी देखने को मिला। इंदौर मंडी के सोयाबीन व्यापारी हेमंत जैन ने बिजनेस भास्कर को बताया कि किसान सोयाबीन की नीचे भावों पर बिकवाली नहीं कर रहे हैं इसलिए आगामी दिनों में कीमतों में और भी सुधार आ सकता है। मध्य प्रदेश की मंडियों में चालू सप्ताह में सोयाबीन की दैनिक आवक घटकर ढ़ाई लाख बोरियों से कम रह गई है जबकि प्लांट वालों की अच्छी मांग से इंदौर में प्लांट डिलीवरी सोयाबीन के भाव सोमवार के 1700 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 1825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। उन्होंने बताया कि सोयामील की मांग बढ़ने से प्लांट वालों की मांग इस समय अच्छी देखी जा रही है। रिफाइंड सोयाबीन तेल के भावों में भी इस दौरान 20 रुपये की तेजी आई और इंदौर में भाव 480 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। सांगली मंडी के सोयाबीन व्यापारी मोहन मुंदड़ा ने बताया कि सोयामील के सौदे कांडला पोर्ट डिलीवरी 14,000 रुपये प्रति टन में हो रहे हैं तथा इसमें चालू सप्ताह में करीब 700 रुपये प्रति टन की तेजी आ चुकी है। महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक घटकर डेढ़ लाख बोरियों की रह गई है। सांगली मंडी में प्लांट डिलीवरी सोयाबीन के भावों में चालू सप्ताह में 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव 1850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। उधर, राजस्थान की मंडियों में इस समय सोयाबीन की आवक 50 हजार बोरियों की रही है। हाजिर बाजार में आई तेजी से वायदा बाजार में भी सोयाबीन और रिफाइंड सोया तेल के भावों में क्रमश: 120 व 27 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई। आठ दिसंबर को एनसीडीईएक्स में सोयाबीन दिसंबर वायदा के भाव 1670 रुपये प्रति क्विंटल थे जबकि 11 दिसंबर को इसके भाव बढ़कर 1790 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे। इसी तरह से जनवरी वायदा रिफाइंड सोयाबीन तेल के भाव आठ दिसंबर को 448 रुपये प्रति 10 किलो थे जबकि 11 दिसंबर को इसके भाव बढ़कर 475 रुपये प्रति 10 किलो हो गए थे। हालांकि वायदा बंद होने के समय मुनाफावसूली से भावों में हल्की गिरावट देखी गई। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: