07 दिसंबर 2008
नवंबर में ऑयल मील निर्यात बढ़ा
भारत से होने वाले ऑयल मील निर्यात में नवंबर महीने के दौरान करीब 9.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। औद्योगिक आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान यहां से करीब 648,187 टन ऑयलमील का निर्यात हुआ है। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 590825 टन का निर्यात हुआ था। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल नवंबर के दौरान करीब 622,307 टन सोयामील का निर्यात हुआ है। जो पिछले साल इस महीने के दौरान हुए निर्यात के मुकाबले करीब 29.6 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल नवंबर में करीब 480,025 टन सोयामील का निर्यात हुआ था। इस साल अक्टूबर के मुकाबले भी नवंबर में सोयामील का निर्यात तेजी से बढ़ा है। इस साल अक्टूबर में करीब 88,723 टन सोयामील का निर्यात हुआ था। चालू सीजन के दौरान करीब 98.9 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन होने की संभावना है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता के मुताबिक इस साल मध्य अक्टूबर से सोयाबीन की पेराई चालू है। सप्लाई बढ़ने की वजह से पेराई भी तेज हुई है। उन्होंने बताया कि भारत में गैर जीएम सोयाबीन का उत्पादन होने की वजह से जापान से भारतीय सोयमील की मांग बढ़ी है। इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान करीब 33.2 लाख टन ऑयलमील का निर्यात हुआ है। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 23.1 लाख टन सोयामील का निर्यात हुआ था। मेहता के मुताबिक दिसंबर के दौरान नवंबर के बराबर ही ऑयलमील का निर्यात होने की संभावना है। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों के दौरान 23.8 लाख टन सोयामील का निर्यात हुआ है। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 14.2 लाख टन सोयामील का निर्यात हुआ था। इस साल नवंबर के दौरान रैपसीड मील निर्यात में गिरावट आई है। इस दौरान महज 25,263 टन रैपसीड मील का निर्यात हुआ है। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 79,250 टन रैपसीड मील का निर्यात हुआ था। इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान 660,232 टन रैपसीड मील का निर्यात हुआ है। जो पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले करीब 23 फीसदी ज्यादा है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें