14 दिसंबर 2008
मलेशिया में स्टॉक बढ़ने से पाम तेल के भाव तीन फीसदी गिरे
मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में क्रूड पाम तेल वायदा में गिरावट देखी गई। वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से क्रूड पाम तेल वायदा करीब 3.7 फीसदी नीचे आ गया। दिन भर के कारोबार के दौरान बेंचमार्क फरवरी वायदा करीब 58 रिंगिट की गिरावट के साथ 1,586 रिंगिट प्रति टन पर रह गया। दिनभर के कारोबार के दौरान यह 1,583 रिंगिट प्रति टन के न्यूनतम स्तर पर भी कारोबार करता देखा गया। मलेशिया पाम तेल बोर्ड द्वारा नवंबर के स्टॉक में करीब 8.3 फीसदी की इजाफा होने की संभावना व्यक्त किए जाने की वजह से भी कीमतों में गिरावट आई है। बोर्ड के मुताबिक इस दौरान करीब 22.6 लाख टन स्टॉक रहने की उम्मीद है। अक्टूबर के दौरान पाम तेल इनवेंट्री में करीब 6.9 फीसदी का इजाफा हुआ था। जिसका असर नवंबर के कारोबार पर गिरावट के रूप में देखा गया था। पिछले दो महीनों के दौरान मलेशिया में पाम तेल के स्टॉक में करीब 2.70 लाख टन का इजाफ ा हुआ है। जबकि साल भर के दौरान इनवेंट्री में करीब 25 फीसदी या 4.55 लाख टन इजाफा हुआ है। नवंबर के दौरान यहां से करीब 13.5 लाख टन पाम तेल का निर्यात हुआ है जो एक महीना पहले के मुकाबले करीब 1.1 फीसदी ज्यादा है। बोर्ड के मुताबिक इस साल अक्टूबर में करीब 13.3 लाख टन पाम तेल का निर्यात हुआ है। नवंबर के दौरान मलेशिया में क्रूड पाम तेल के उत्पादन में करीब 0.38 फीसदी का इजाफा होने से यह करीब 16.58 लाख टन रहा। जबकि अक्टूबर में क्रूड पाम तेल का उत्पादन करीब 16.52 लाख टन रहा था। नवंबर के अंत में पाम तेल का स्टॉक 22.6 लाख टन के रिकार्ड स्तर पर रहा जो एक महीने पहले के मुकाबले करीब 8.3 फीसदी ज्यादा है (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें