कुल पेज दृश्य

19 दिसंबर 2008

रबी दलहन पूरी करेगा खरीफ की कोर-कसर

मुंबई December 18, 2008
खरीफ सीजन के दौरान दलहन उत्पादन में हुई करीब 27फीसदी की कमी चालू रबी सीजन में पूरी हो सकती है।
मौजूदा रबी सीजन में दलहन के रकबे में 14 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दलहन की पैदावार ज्यादा होगी। हालांकि राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई बारिश से दलहन की पैदावार और कीमतें प्रभावित होने की आशंका है। वैसे जानकारों का मानना है कि ऐसी आशंकाएं निराधार साबित होंगी। नवंबर में खत्म हुए खरीफ सीजन में दलहन की उपज पिछले साल के 64.5 लाख टन की तुलना में 26.82 फीसदी घटकर महज 47.2 लाख टन रह गई। देश के कई हिस्सों में हुई ज्यादा बारिश को इसकी वजह बताया गया। गौरतलब है कि जून-जुलाई में इस बार बहुत ज्यादा बारिश हुई, जबकि बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ के चलते दलहन की फसलें प्रभावित हुई। खरीफ सीजन में सही बुआई न कर पाने से किसानों ने रबी सीजन के दौरान दलहन की जोरदार बुआई की। गौरतलब है कि देश में कुल दलहन उत्पादन का लगभग 60 फीसदी हिस्सा चना और तुअर (अरहर) का है, जो रबी सीजन की फसले हैं। रबी सीजन में बुआई अच्छी होने से किसानों को भी उम्मीद है कि पैदावार में बढ़ोतरी होगी। लेकिन लगता है मौसम ने एक बार फिर किसानों की मेहनत पर पानी फेरना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस समय अगर थोड़ी ज्यादा बारिश हो गई तो दलहन की फसल के खराब होने का खतरा है। उत्पादन कम होने से कीमतें भी उछल सकती हैं, हालांकि इस धारणा से पल्सेस इंपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के सी भरतिया सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि बारिश से ज्यादा से ज्यादा 10 फीसदी फसल खराब हो सकती है और कुल मिलाकर इस बार पहले से ज्यादा पैदावार होगी।अब तो खरीफ सीजन की फसल भी बाजार में आ चुकी है और आस्ट्रेलिया से एक लाख टन चना लेने का अनुबंध भी हो चुका है, जो जनवरी मध्य तक यहां के बाजारों में उपलब्ध हो जाएगा। इन कारणों से दलहन की कीमतें फिलहाल बढ़ने वाली नहीं हैं। यदि फसल ज्यादा खराब न हुई तो उम्मीद है कि इस बार दलहन की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी। भरतिया के अनुसार, वैसे अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी फिर भी पिछले रिकॉडों को देखें तो हर साल देश में दलहन का उत्पादन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा इसलिए कि दूसरे फसलों की तुलना में इसमें लागत कम आती है। पिछले साल मौसम की बेवफाई के चलते रबी फसल खराब होने के बावजूद खरीफ की तुलना में इसका उत्पादन ज्यादा हुआ था। 2008 के दौरान देश में कुल 1.51 करोड़ टन दलहन का उत्पादन हुआ, जिसमें 64.50 लाख टन खरीफ और 86.60 लाख टन रबी सीजन के दौरान पैदा किया गया। 2007 में दलहन के कुल 1.42 करोड़ टन उत्पादन में 48 लाख टन खरीफ और 94 लाख टन रबी सीजन में पैदा किया गया था। कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, चालू रबी सीजन के दौरान देश में दलहन का रकबा बढ़ा है। इस बार रबी सीजन में कुल 1.1 करोड़ हेक्टेयर में दलहन की बुआई हुई है,जो पिछले साल के 95.50 लाख हेक्टेयर से 14.23 फीसदी अधिक है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: