नई दिल्ली। स्थानीय मिलों की मांग कमजोर होने के कारण मंगलवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर के हाजिर और आगे सौदों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं मिलों की ताजा मांग निकलने से मसूर के भाव में सुधार आया।
महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में नई फसल की बढ़ने के साथ ही विदेश से आयात ज्यादा हो रहा है, जबकि दाल मिलों की कमजोर मांग से हाजिर बाजार में अरहर पुरानी और नई की कीमतो में दिल्ली में आज 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर भाव क्रमशः 5,800 से 5,850 रुपये और 5,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दूसरी ओर चेन्नई से दिसंबर डिलीवरी के लिए लेमन अरहर की कीमतों में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 5,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
इस बीच, नेफेड ने 14 दिसंबर, 2020 को महाराष्ट्र में 5,100-5,611 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 1,938 टन अरहर खरीफ 2019 की निविदा को मंजूरी दी।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से दिल्ली में कनाडा के साथ ही मध्य प्रदेश लाईन की मसूर में 25-100 प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, हालांकि मसूर का आयात लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में मध्य प्रदेश लाईन की मसूर के भाव बढ़कर 5,500 रुपये और कनाडा लाईन की मसूर के भाव 5,125 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
बर्मा उड़द एफएक्यू के भाव आज दिल्ली में 7,475 रुपये और एसक्यू के भाव 8,625 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) पर दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 51 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई, जबकि जनवरी वायदा अनुबंध में इसके भाव 41 रुपये तेज रहे।
15 दिसंबर 2020
दिल्ली में अरहर में मंदा, मसूर के भाव में तेजी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें