कुल पेज दृश्य

15 दिसंबर 2020

नवंबर में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात दो फीसदी घटा

नई दिल्ली। नवंबर महीने में खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 2 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 1,102,899 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल नवंबर में 1,127,220 टन का आयात हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार नवंबर में खाद्य तेलों का आयात 1,083,329 टन का और 19,570 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि पिछले साल नवंबर में खाद्य तेलों का आयात 1,100,424 टन का और अखाद्य तेलों का आयात 26,796 टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में तेजी आई है। भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलीन का भाव नवंबर में बढ़कर 896 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि अक्टूबर में इसका भाव 798 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रुड पाम तेल का भाव नवंबर में बढ़कर 873 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि अक्टूबर में इसका भाव 774 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव अक्टूबर के औसत भाव 879 डॉलर से बढ़कर नवंबर में भारतीय बंदरगाह पर 991 डॉलर प्रति टन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: