कुल पेज दृश्य

04 दिसंबर 2020

निर्यातकों की मांग बढ़ने से बासमती चावल में तेजी, मिलों की बिकवाली कमजोर

नई दिल्ली। निर्यातकों की मांग बढ़ने से बासमती चावल की कीमतों में शुक्रवार को 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार चीन ने हाल ही में भारत से करीब एक लाख चावल आयात करने का सौदा किया है, हालांकि यह गैर-बासमती चावल का सौदा है लेकिन निर्यातकों को उम्मीद कि आगे बासमती चावल के निर्यात सौदों में भी तेजी आयेगी। वैसे भी पंजाब और हरियाणा की मंडियों में किसानों की हड़ताल के कारण धान की आवक सामान्य की तुलना में कम हो रही है, जिससे धान के दाम भी तेज हुए हैं।
हरियाणा की करनाल मंडी के एक व्यापारी बताया कि मिलों की बिकवाली कम आ रही है, जबकि निर्यातकों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ी है, इसीलिए बासमती चावल की कीमतों में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि उत्पादक मंडियों मेंं धान के दाम भी तेज है, जिसका असर बासमती चावल की कीमतों पर पड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं: