कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2020

निर्यातकों के साथ ही स्टॉकिस्टों मांग कमजोर होने से बासमती चावल में गिरावट जारी

नई दिल्ली। निर्यातकों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग कमजोर होने से बासमती चावल में गुरूवार को भी गिरावट दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार पंजाब, हरियाणा के साथ ही दिल्ली के नया बाजार में बासमती चावल की कीमतों में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल तक का मंदा आया। पिछले सप्ताह स्टॉकिस्टों ने दाम तेज किए थे लेकिन बढ़े भाव में मुनाफावसूली से गिरावट बनी हुई है।
दिल्ली के नया बाजार के चावल कारोबारी ने बताया कि स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली से गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि बढ़े भाव में निर्यातकों के साथ ही स्टॉकिस्ट खरीद कम कर रहे हैं, जबकि उत्पादक मंडियों में धान की दैनिक आवक चालू सप्ताह में बढ़ी है, जिससे कीमतों पर दबाव आया है। उन्होंने बताया कि पूसा 1,121 बासमती चावल सेला की कीमतों में पिछले तीन, चार दिनों में करीब 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आ चुका है। माना जा रहा है कि कमजोर मांग से मौजूदा में हल्की गिरावट और भी आयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: