कुल पेज दृश्य

01 दिसंबर 2020

बिनौला और कपास खली के भाव में मंदा, सीसीआई ने बिक्री भाव बढ़ाये

नई दिल्ली। कॉटन कारर्पोरेशन आफ इंडिया, सीसीआई ने मंगलवार को उत्तर भारत के राज्यों में बिनौला के बिक्री भाव तो बढ़ाये, लेकिन हाजिर में ग्राहकी कमजोर होने से बिनौला के साथ ही कपास खली की कीमतों में 20 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार सीसीआई ने बिनौला के बिक्री भाव तो बढ़ाये लेकिन बढ़े भाव में बिक्री कम हुई, जिस कारण बाजार में डर है कि कहीं सीसीआई कीमतों में कटौती नहीं कर दे। हालांकि माना जा रहा है कि आगे बिनौला के साथ ही खल में मांग ठीक रहेगी, इसलिए मौजूदा कीमतों में अब ज्यादा मंदा आने की उम्मीद नहीं है।
सूत्रों के अनुसार सीसीआई ने मंगलवार को बठिंडा में 2,850 से 2,890 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर केवल 2,150 टन बिनौला बेचा, जबकि सिरसा में 2,650 से 2,910 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर 20,080 टन, श्रीगंगानगर में 2,830 से 2,920 रुपये के भाव पर 6,200 टन, भीलवाड़ा में 2,580 से 2,740 के भाव पर 2,580 टन बिनौला की बिक्री की।
उधर इंदौर में सीसीआई ने 2,350 से 2,760 रुपये के भाव पर 10,050 टन, औरंगाबाद में 2,400 से 2,590 रुपये की दर पर 20,040 टन, अकोला में 2,500 से 2,740 रुपये के भाव पर 10,060 टन और अहमदाबाद में 2,550 से 2,680 रुपये के भाव पर 3,200 टन तथा आदिलाबाद में 2,510 से 2,580 रुपये के भाव पर 227,730 टन बिनौला बेचा।
हरियाणा के आदमपुर में मंगलवार को बिनौला के एक्स फैक्ट्री भाव 2775-2850 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे, जबकि इस दौरान कपास खली के दाम घटकर 2300-2320 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। सिरसा में बिनौला के भाव मंगलवार 2,850 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि पंजाब के भठिंडा में बिनौला के दाम मंगलवार को घटकर 2,750 से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि सोमवार को भाव 2,800 से 2,850 रुपये प्रति क्विंटल थे। हरियाणा के असंध में कपास खली के दाम 20 रुपये घटकर मंगलवार को 2,580 रुपये, बरवाला में 40 रुपये घटकर 2,320 से 2,360 रुपये और कैथल में 50 रुपये घटकर 2,520 से 2,670 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं: