कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2020

दाल मिलों की मांग कमजोर होने से दिल्ली में अरहर और उड़द में गिरावट

नई दिल्ली। स्थानीय मिलों की मांग कमजोर होने के कारण गुरूवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर और उड़द की कीमतों में गिरावट आई।
दाल मिलों की कमजोर मांग से हाजिर बाजार में अरहर पुरानी और नई की कीमतों में आज दिल्ली में 100 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमशः 5700 रुपये और 5600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। दूसरी ओर चेन्नई से दिसंबर डिलीवरी के लिए लेमन अरहर की कीमतें 5525 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। आयात बढ़ने के साथ ही उत्पादक राज्यों की मंडियों में नई फसल की आवक बढ़ने से कीमतों पर दबाव बना। नेफेड लगातार अरहर नीचे दाम पर बेच रही हैए जिससे अरहर के हाजिर बाजार में अरहर की कीमतों पर दबाव और बढ़ा है।
बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 25 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमशः 7450 से 7475 रुपये और 8550 से 8575 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। चेन्नई में हाजिर स्टॉक कम होने के बावजूद भी मांग कमजोर देखी गई।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स पर जनवरी महीने के वायदा अनुबंध में चना की कीमतों में 39 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई, जबकि मार्च वायदा अनुबंध में इसके भाव 19 रुपये नरम रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: