कुल पेज दृश्य

31 दिसंबर 2020

गेहूं की कीमतों में सुधार, बढ़ी तेजी की उम्मीद कम

नई दिल्ली। वर्तमान कैलेंडर वर्ष 2020 गेहूं में निरंतर मंदी के लिए जाना जाएगा, लेकिन इसमें पिछले दो दिनों से तेजी देखी जा रही है। राजकोट को छोड़ अन्य प्रमुख बाजारों में गुरूवार को गेहूं की कीमतों में 5 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का फ्री में आवंटन करने के कारण अभी तक मांग सामान्य के मुकबाले काफी कमजोर बनी हुई थी, लेकिन अब पाइप लाइन खाली हो गई है, जिससे रोलर फ्लोर मिलों की मांग बढ़ी है। अत: आगे इसके भाव में और सुधार आने का अनुमान है।  

व्यापारियों के अनुसार रोलर फ्लोर​ मिलों की मांग में सुधार आया है, तथा नीचे दाम होने के कारण मिलर्स अगले एक, दो महीने की खपत का गेहूं खरीदना चाहता है इसलिए भाव में तेजी आई है। राजस्थान की कोटा, बारा और बूंदी मंडियों में आज गेहूं की कीमतों मेंं क्वालिटीनुसार 15 से 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, जबकि इंदौर में मिल क्वालिटी गेहूं के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी आई। दिल्ली में गेहूं के भाव में आज 10 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया, लेकिन राजकोट में दाम 10 रुपये प्र​ति क्विंटल तक घट गए।

कोई टिप्पणी नहीं: