नई दिल्ली। स्टॉकिस्टों की बिकवाली बढ़ने से सोमवार को उत्तर भारत के राज्यों में बिनौला और कपास खल की कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार कई देशों में कोरोना की लहर के असर से आज देश के सभी प्रमुख बाजारों में हाजिर मांग पर असर पड़ा है। खाद्य तेलों की कीमतों में मंदा आने से बिनौला और कपास खल में भी ग्राहकी कमजोर देखी गई, इसलिए हल्की गिरावट और भी बन सकती है।
हरियाणा के आदमपुर में सोमवार को बिनौला के एक्स फैक्ट्री भाव 50 रुपये घटकर 2650 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि इस दौरान कपास खली के भाव में भी 30 रुपये का मंदा आकर भाव 2200 से 2370 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। सिरसा में आज बिनौला के भाव में 30 रुपये का मंदा आकर भाव 2750 से 2,760 रुपये, कलवानी में 30 रुपये घटकर भाव 2,750 से 2,760 रुपये तथा ऐलनाबाद में 30 रुपये घटकर भाव 2800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। राजस्थान की अलवर मंडी में आज बिनौला के भाव 2525 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। पंजाब भटिंडा मंडी में सोमवा को बिनौला के भाव में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 2730 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
हरियाणा के सिरसा में सोमवार को कपास खली के दाम 2270 से 2320 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि कैथल में भाव 2,450 से 2,600 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे, लेकिन ग्राहकी कमजोर थी। राजस्थान के सादुल शहर में कपास खली के भाव में 30 रुपये का मंदा आकर भाव 2250 से 2270 रुपये और विजयनगर में 2,300 प्रति क्विंटल रह गए।
राजस्थान के खैरथल में सोमवार को बिनौला के भाव में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 2400 से 2450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। व्यापारियों के अनुसार कई देशों कोरोना की दूसरी लहर का असर आज खाद्य तेलों की कीमतों पर पड़ा है, जिस कारण प्लांटों की मांग बिनौला में कमजोर रही। माना जा रहा है कीमतों पर दबाव है, इसलिए हल्की गिरावट और भी बन सकती है।
21 दिसंबर 2020
स्टॉकिस्टों की बिकवाली से उत्तर भारत में बिनौला एवं कपास खली में 25-50 रुपये का मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें