कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2020

चालू पेराई सीजन के पहले ढ़ाई महीने में चीनी का उत्पादन 61 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। चीनी मिलों में जल्द पेराई शुरू होने से चालू पेराई सीजन 2020-21 के पहले ढाई महीनों पहली अक्टूबर से 15 दिसंबर 2020 तक चीनी का उत्पादन 61.03 फीसदी बढ़कर 73.77 लाख टन को हो चुका है जबकि पिछले सीजन में इस दौरान केवल 45.81 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा ) के अनुसार चालू पेराई सीजन में 460 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है जबकि पिछले पेराई सीजन में इस समय तक केवल 412 मिलों में ही पेराई आरंभ हो पाई थी। उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में 118 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है तथा 15 दिसंबर 2020 तक राज्य में 22.60 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 21.25 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था।
महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन में 15 दिसंबर 2020 तक 26.96 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 7.66 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था। राज्य में चालू पेराई सीजन में 173 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है जबकि पिछले पेराई सीजन में इस समय तक केवल 124 मिलों में ही पेराई आरंभ हो पाई थी। कर्नाटक में चालू पेराई सीजन में 15 दिसंबर तक 16.65 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में केवल 10.62 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। राज्य में 64 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है।
गुजरात में चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन 2.40 लाख टन और तमिलनाडु में 80 हजार टन चीनी का उत्पादन चालू पेराई सीजन में हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में इन राज्यों में क्रमशः 1.52 लाख टन और 73 हजार टन का ही उत्पादन हुआ था। अन्य राज्यों में चालू पेराई सीजन में 4.36 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 4.03 लाख टन से ज्यादा है।
केंद्र सरकार ने चालू पेराई सीजन में 60 लाख टन चीनी के निर्यात के लिए मिलों को 600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सब्सिडी देने का निर्णय किया है, इससे आगे निर्यात सौदों में तेजी आने का अनुमान है। इस्मा के अनुसार इस समय इंडोनेशिया के साथ ही मलेशिया की चीनी में आयात मांग बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: