कुल पेज दृश्य

10 दिसंबर 2020

उत्तर भारत में सीसीआई ने बिनौला के बिक्री भाव बढ़ाये, हाजिर में तेजी जारी

नई दिल्ली। कॉटन कारर्पोरेशन आफ इंडिया, सीसीआई ने गुरूवार को उत्तर भारत के राज्यों में बिनौला के बिक्री भाव में 30 से 60 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जबकि हाजिर बाजार में लगातार दूसरे दिन दाम तेज रहे। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की मंडियों में बिनौला और कपास खल की कीमतों में गुरूवार 20 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। बुधवार को भी हाजिर बाजरा में दाम 50 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़े थे।

 सूत्रों के अनुसार सीसीआई ने हरियाणा के सिरसा में गुरूवार को 2,580 से 2,680 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर 32,440 टन बिनौला की बिक्री की, जबकि बुधवार को 2,550 से 2,690 रुपये के दर पर बिनौला बेचा था। इसी तरह से पंजाब के भठिंडा में निगम ने आज 2,700 से 2,750 रुपये के भाव पर 8,085 टन बिनौला बेचा जबकि बुधवार को बिनौला का बिक्री भाव 2,690 रुपये प्रति क्विंटल था। राजस्थान के श्रीगंगानगर में गुरूवार को 2,680 से 2,750 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर 10,500 टन बिनौले की बिक्री की जबकि बुधवार को 2,700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिनौला बेचा था।

हरियाणा के आदमपुर में गुरूवार को बिनौला के एक्स फैक्ट्री भाव में 50 रुपये का तेजी आकर भाव 2725 से 2775 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि इस दौरान कपास खली के दाम में 30 रुपये की तेजी आकर भाव 2230 से 2270 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। हरियाणा के सिरसा में गुरूवार को बिनौला के भाव 2750 रुपये, कलवानी में 2770 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। राजस्थान के अलवर में बिनौला के भाव बढ़कर 2450 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

हरियाणा के कैथल में गुरूवार को कपास खली के दाम बढ़कर 2430 से 2580 रुपये, उचाना में कपास खली के दाम घटकर 2350 से 2460 रुपये और नरवाना में 2420 से 2460 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

राजस्थान के खैरथल में गुरूवार को बिनौला के भाव 50 रुपये बढ़कर 2600 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। व्यापारियों के अनुसार बिनौला में प्लांटों वालों की मांग अच्छी बनी हुई है, जबकि नीचे दाम होने के कारण कपास खल में भी बढ़ी है। इसलिए आगे इनके भाव में और भी तेजी आने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: