कुल पेज दृश्य

15 दिसंबर 2020

चीनी के दाम लगभग स्थिर, निर्यात सब्सिडी के लिए नए प्रस्ताव पर नजर

नई दिल्ली। कमजोर मांग और आवक ज्यादा होने से मंगलवार को चीनी के दाम लगभग स्थिर बने रहे। बाजार सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार चीनी के निर्यात पर चालू पेराई सीजन के लिए 6,000 रुपये प्रति टन की दर से सब्सिडी के नए प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है, जबकि इससे इससे पहले, वित्त मंत्रालय ने 9,500 रुपये प्रति टन की सब्सिडी के प्रस्ताव को लौटा दिया था।
बाजार के सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने 6,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से चीनी के निर्यात पर सब्सिडी के नए प्रस्ताव को अंतिम रुप दे दिया है, ​तथा इस पर आम सहमति भी बन चुकी है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इस पर निर्णय हो जायेगा। व्यापारियों के अनुसार प्रस्तावित सब्सिडी से भारतीय चीनी के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात पड़ते लगने शुरू हो जायेंगे, क्योंकि पिछले दो सप्ताह में 20-22 डॉलर प्रति टन की गिरावट आकर विश्व बाजार में व्हाइट शुगर का भाव लगभग 390 डॉलर प्रति टन रह गया।

कोई टिप्पणी नहीं: