कुल पेज दृश्य

22 दिसंबर 2020

नीचे दाम पर बिकवाली कम आने से बिनौला और कपास खली के दाम रुके

नई दिल्ली। दो दिनों की गिरावट के बाद नीचे दाम पर मिलों की बिकवाली कम आने से मंगलवार को उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बिनौला के साथ ही कपास खली के दाम रुक गए है। व्यापारियों के अनुसार खाद्य तेलों के दाम बढ़े हुए हैं, जिस कारण बिनौला में प्लांटों की मांग बनी रहने का अनुमान है, इसलिए आगे इनकी कीमतों में फिर सुधार आने का अनुमान है।
हरियाणा के आदमपुर में मंगलवार को बिनौला के एक्स फैक्ट्री भाव 2650 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे, जबकि इस दौरान कपास खली के भाव 2200 से 2370 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। सिरसा में आज बिनौला के भाव 2750 से 2,760 रुपये, कलवानी में भी 2,750 से 2,760 रुपये तथा ऐलनाबाद में 2800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। राजस्थान की अलवर मंडी में आज बिनौला के भाव 2525 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। पंजाब भटिंडा मंडी में इसके भाव में 25 रुपये का मंदा आकर भाव 2730 से 2775 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को कपास खली के दाम 2270 से 2300 रुपये, कैथल में 2,450 से 2,580 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर तो रहे, लेकिन मांग कमजोर रही। राजस्थान के सादुल शहर में कपास खली के भाव 2250 से 2280 रुपये और विजयनगर में 2,300 रुपये तथा गोलवाला में 2,200 से 2,270 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
राजस्थान के खैरथल में मंगलवार को बिनौला के भाव 2400 से 2450 रुपये प्रति क्विंटल पर टिक गए। व्यापारियों के अनुसार नीचे दाम पर मिलों की बिकवाली कम हो गई, जबकि खाद्य तेलों के दाम अभी तेज ही बने रहने का अनुमान है। तेल के भाव बढ़े होने के कारण इस बार बिनौला की खपत ज्यादा हो रही है। इसलिए बिनौला में प्लांटों की मांग आगे और बढ़ेगी, जिससे इनके भाव में फिर सुधार आने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: