नई दिल्ली। नीचे दाम पर दाल मिलों की मांग हाजिर मांग बढ़ने से शुक्रवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर के साथ ही उड़द के अगाऊ सौदों में तेजी दर्ज की गई। हालांकि खुदरा बाजार में दालों में ग्राहकी कमजोर ही बनी हुई है।
दिल्ली में अरहर पुरानी और नई की कीमतें क्रमश: 5,875 से 5,900 और 6,000 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। आगे के सौदों में, चेन्नई से दिसंबर डिलीवरी के लिए अरहर की कीमतें आज 25 रुपये की तेजी आकर भाव 5,725 से 5,750 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
नेफेड ने महाराष्ट्र में 3 दिसंबर, 2020 को 6,250 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर 100 टन खरीफ 2019 की अरहर की निविदा को मंजूरी दी।
बर्मा उड़द एफएक्यू/एसक्यू में दाल मिलों की नीचे दाम पर मांग निकलने से दिल्ली में भाव 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए, क्योंकि चेन्नई और मुबई में भी इसके भाव में तेजी आने का असर रहा। इसी तरह से महाराष्ट्र लाईन की नई उड़द के भाव में दिल्ली में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 7,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दिल्ली में मद्रास लाइन की नई चित्रा सॉर्टेक्स राजमा की आवक देखी गई, जिसका व्यापार 12000 प्रति क्विंटल की दर पर हुआ।
नीचे दाम पर दाल मिलों की मांग बढ़ने से शुक्रवार को मुंबई, हजीरा और मुंद्रा बंदरगाह पर कनाडा की क्रिमसन के साथ ही आस्ट्रेलियाई मसूर के भाव में 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के प्रमुख बाजारों में दाल मिलों की मांग कमजोर होने के कारण क्वालिटीनुसार देसी मसूर की कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई। मसूर के दाम में दिल्ली में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 5,400 से 5,425 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
दिल्ली मेंं चना की कीमतों में शाम को 25 रुपये का मंदा आकर लारेंस रोड पर राजस्थानी चना के दाम 4,950 से 4,975 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के दाम 4,925 से 4,950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
मूंग के भाव में दिल्ली में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 6,500 से 7,600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
04 दिसंबर 2020
दिल्ली में उड़द और अरहर के अगाऊ सौदों में तेजी, आयातित मसूर के दाम बढ़े
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें