कुल पेज दृश्य

04 दिसंबर 2020

देसी अरहर में मिलाजुला रुख, आयातित में मंदा, अन्य दालों में भी ग्राहकी कमजोर

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से प्रमुख बाजारों में गुरूवार को देसी अरहर की कीमतों में क्वालिटीनुसार मिलाजुला रुख रहा। हालांकि हाजिर में अरहर दाल में ग्राहकी कमजोर ही बनी रही।

नेफेड ने महाराष्ट्र में 2 दिसंबर, 2020 को 6,250-6,333 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर 1390 टन खरीफ 2019 अरहर की निविदा को मंजूरी दी। बर्मा की लेमन अरहर के भाव मुंबई में हाजिर डिलीवरी में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 5,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। दिल्ली में अरहर की पुरानी और नई की कीमतों में 75 रुपये रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश: 5,900-5,925 और 6,000-6,025 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसके अलावा, चेन्नई से दिसंबर डिलीवरी के लिए अरहर की कीमतें आज 5,700 रुपये रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।
सोलापुर में, नई लाल अरहर (कर्नाटक के बीजापुर लाईन) का व्यापार 6,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर हुआ, तथा 42 बोरियों , एक बोरी 50 से 60 किलो की आवक हुई। मंडी में पुरानी अरहर में आज 5,800-6,250 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यापार हुआ है, तथा कुल आवक 5-6 ट्रकों की हुई। जालना बाजार में 4 बोरी नई अरहर की आवक हुई तथा इसका व्यापार 5,800-6000 रुपये प्रति क्विंटल की से हुआ, व्यापारियों के अनुसार नए माल हल्की क्वालिटी के थे, जबकि अच्छी क्वालिटी में सफेद अरहर का व्यापार 10 बोरियों का 6,111 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ।
कर्नाटक के गुरमीतकल बाजार में, नई लाल अरहर की आवक 10 बोरियों की हुई तथा इसका कारोबार 6,901 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ। एक स्थानीय व्यापारी ने बताया कि नई अरहर में नमी की मात्रा 19.5 फीसदी है।

दाल मिलों की ग्राहकी कमजोर होने से गुरूवार को कोलकाता में कनाडा की क्रिमसन मसूर के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। आयातित मसूर की उपलब्धता ज्यादा है, जबकि मसूर दाल में ग्राहकी कमजोर होने से कीमतों पर दबाव है। मध्य प्रदेश के प्रमुख बाजारों में दाल मिलों की मांग सीमित मात्रा में होने के कारण देसी मसूर की कीमतों में 25 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट क्वालिटीनुसार आई। मांग कमजोर होने के कारण दिल्ली में कनाडा की मसूर के साथ ही मध्य प्रदेश लाईन की देसी मसूर के भाव में 25 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।

बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में गुरुवार को चेन्नई में 50-100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार मिलों की हाजिर मांग से कीमतों में सुधार आया।
भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी ने दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। चक्रवात Burevi के दक्षिण टीएन कोस्ट पर आज रात को लैंडफॉल की उम्मीद है।
दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से घरेलू बाजार में बर्मा उड़द की कीमतों में क्वालिटीनुसार 50 रुपये प्रति क्विंटल की लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। मिलों की सीमित खरीद होने के कारण प्रमुख बाजारों में नई घरेलू उड़द में क्वालिटीनुसार मिलाजुला रुख रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: