कुल पेज दृश्य

12 दिसंबर 2020

दिल्ली में अरहर की कीमतों में मंदा, आयातित उड़द में मांग कमजोर

नई दिल्ली। स्थानीय मिलों की मांग कमजोर होने के कारण शनिवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर में गिरावट दर्ज की गई। चना की कीमतों में हल्का सुधार आया, लेकिन आयातित उड़द में मंदा देखा गया।

दाल मिलों की कमजोर मांग से हाजिर बाजार में अरहर पुरानी और नई की कीमतों में दिल्ली में आज 50 रुपये का मंदा आकर भाव क्रमशः 5800 से 5850 रुपये और 5900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसी प्रकार से चेन्नई से दिसंबर डिलीवरी के लिए लेमन अरहर की कीमतों में 50 रुपये का मंदा आकर भाव 5700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
इस बीच, नेफेड ने 11 दिसंबर, 2020 को महाराष्ट्र में 5800 से 6201 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 660 टन खरीफ 2019 की अरहर की निविदा को स्वीकार किया।

शनिवार को चेन्नई में बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। दाल मिलों की खरीद सीमित मात्रा में होने एवं उत्पादक मंडियों में आवक अच्छी होने के कारण घरेलू बाजारों में नई उड़द की कीमतों में क्वालिटीनुसार 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।

इसी बीच, नई उड़द की अवक आंध्रप्रदेश के कुरनूल जिलें में शुरू हो गई है। ओंगोले प्रकाशम जिले के आसपास के क्षेत्रों में नई उड़द की आवक शुरू हो गई है। हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के कारण नए मालों में नमी मात्रा 15 से 17 प्रतिशत है तथा क्वालिटी भी हल्की है। अगले सप्ताह दैनिक आवकों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। नेल्लोर जिले में अगले महीने जनवरी 2021 से नई उड़द की आवक शुरू होने की संभावना है तथा उत्पादन पिछले साल के लगभग बराबर ही होने का अनुमान है।

चना के भाव दिल्ली के लारेंस रोड़ पर राजस्थान के भाव 4,925 रुपये और मध्य प्रेश के चना के भाव 4,900 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। इंदौर में चना 4,825 रुपये और जयपुर में 4,800 रुपये प्रति क्विंटल बोले गया। अकोला में चना के भाव 4,700 से 4,750 रुपये, लातूर में 4,850 से 4,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

मसूर के भाव दिल्ली में 5,425 से 5,450 रुपये, बरेली में छोटी मसूर 6,800 रुपये तथा मोटी मसूर के भाव 5,550 रुपये प्रति क्विंटल रहे। इंदौर में मसूर के भाव 5,000 से 5,050 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

मूंग के भाव दिल्ली में आज 6500 से 7550 रुपये, इंदौर में एवरेज माल के 5,500 से 6,500 रुपये, बेस्ट माल के 7,200 से 7,500 रुपये तथा जयपुर में 7,630 से 7,350 रुपये बोले गए।

कोई टिप्पणी नहीं: