कुल पेज दृश्य

31 दिसंबर 2020

जनवरी के लिए 20 लाख टन का कोटा जारी, मांग के हिसाब से पर्याप्त

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जनवरी 2021 के लिए 20 लाख टन चीनी का मासिक कोटा जारी किया है जोकि दिसंबर के मुकाबले कम है। दिसंबर में केंद्र सरकार ने 21.5 लाख टन का कोटा जारी किया था, ज​बकि जनवरी 2020 में भी सरकार ने इतनी मात्रा में ही कोटा जारी किया ​है। हालांकि मांग कमजोर ही बनी हुई है, इस हिसाब से यह कोटा पर्याप्त माना जा रहा है।

बाजार सूत्रों के अनुसार, दिसंबर में चीनी की खपत काफी कम हो गई थी क्योंकि कोई त्योहार भी नहीं था। कोरोना वायरस के नए तनाव के कारण नए साल का जश्न भी प्रतिबंधित है। उद्योग के अनुसार कम से कम 3.5 लाख टन चीनी दिसंबर के कोटे की ​बची हुई है। केंद्र सरकार ने दिसंबर के कोटे की चीनी बेचने के लिए मिलों को अतिरिक्त समय नहीं दिया है, हालांकि मिलर्स स्टॉक को निर्यात करने के लिए स्वतंत्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: